सम्पन्न हुआ राष्ट्रीय शर्करा संस्थान का 51वां दीक्षांत समारोह

खाध एवं सासर्वजनिक वितरण तथा ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा वितरित किये गये पदक

कानपुर नगर, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर का 51वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपभोक्ता मामले, खाध एवं सार्वजनिक वितरण तथा ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा भारत सरकार के संयुक्त सचिव अश्विनी श्रीवास्तव विशिष्ठि अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। दीक्षांत समरोह की शुरूआत स्वामी विवेकानंद को उनकी 161वी जयंती पर पुष्पाजंलि, दीपक प्र्रज्वलन कर स्वरस्वती वंदना के साथ की गयी। दीक्षांत समरोह के दौरान विभिन्न पाठयक्रमों के मेधावी छात्रों को महात्मा गांधी स्वर्ण पदक, अन्य प्रतिष्ठत पुरस्कार जैसे श्रीजी फ्यूचर लीडर पुरस्कार, आईएसजीईसी उत्कृष्टा पुरस्कार आदि पुरस्कारो को प्रदान किया गया। इसके साथ ही इंडियन शुगर मिल्स एसो0 , नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीय और ग्लोबल केन शुगर सर्विसेज प्राइवेट लि0 द्वारा गठित विभिन्न नकद पुरस्कार प्रदान किए गये।दीक्षांत समारोह में भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाध और सर्वजनिक वितरण तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विभिन्न पुरस्कारों, फैलोशिप, स्रनतकोततर डिपलोमा तथा प्रमाण पत्र प्राप्तकताओं को आशीर्वाद देते हुएउन्हे आगे और सीखने के लिए अपना उत्साह बनाए रखने की सलाह दी। उन्होने कहा कि आपने संस्थान में अपनी पटाई पूरी कर ली है लेकिन सीखने की प्रक्रिया कभी खत्म नही होती है और तेजी से बदलते तकनीकी परदिृश्य के साथ आपकों अपने अस्तित्व तथा विकास के लिए खुद को उसके साथ रखना होगा। कहा कि आपकों एक आत्मनिर्भर चीनी उधोग और देश विकसित करने में प्रमुख भूमिका निभानी होगी। उन्होने कई नए पाठक्रम शुरू करने और मूलभूत सुविधाओं और सेवाओं में महत्वपूर्ण बदलाव करने के लिए संस्थान के प्रयासों की भी प्रशंसा की, जिसके कारण आज यह वैश्विक मान्यता का शर्करा संस्थान बना है। वहीं संयुक्त सचिव भारत सरकार नेचीनी उधोग को तकनीकी मानव प्रदान करने और चीनी उधोग की दक्षता और व्यवहार्यता बढाने के लिएकिए गए प्रयासों के लिए शर्करा संस्थान, कानपुर द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की सराहना की। उन्होने भारतीय और विदेशी चीनी उधोग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सक्षम प्रौधोगिकीविद और इंजीनियर, प्रदान करने के लिए भी संस्थान की सराहना की तथा कहा कि मंत्रालय सुविधाओं को और बढाने के लिए सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध करायेगा। इससे पूर्व स्वागत भाषण में संस्थान के निदेशक नरेन्द्र मोहन ने कानपुर संस्थान में कई शैक्षिणिक औ अनुसंधान सुविधाओं को विकसित करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया तथा कहा कि कई चीनी उत्पादक देशों के छात्रों को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की ओर आकर्शित करने में मदद की। उन्होने संस्थान से उत्तीर्णहोने वाले छात्रों को उधमी बनने का आवाहन किया ताकि वह नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी प्रदाता बन सके। उन्होने कहा चीनी उधोग अब अभिनव उत्पादों को विकसित करने के लिए बहुत सारी संभावनाएं प्रदान कर रहा है, जिसके लिए छात्रों द्वारा स्टार्टअप स्थापित किए जा सकते है और जिसके लिए संस्थान उन्हे तकनीकी सहायता भी प्रदान कर सकता है। अंत में वीरेन्द्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक ने मंत्री और संयुक्त सचिव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और इसे सफल बनाने के लिए इसमें भाग लेने वाले व अन्य भी लोगों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद