कानपुर नगर के जवाहर नगर स्थित उत्तर युवा मोर्चा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित युवा मतदाता ही है भारत का भाग्य विधाता कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 4:30 बजे ओंकारेश्वर सरस्वती विद्यालय जवाहर नगर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संगोष्ठी में पहुंचे कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि आज का युवा मतदाता ही भारत का भाग्य विधाता है जब 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार तब भी युवा मतदाताओं के ही बल पर आई जब-जब युवा अंगड़ाई लेता है तब तक भारत का भाग्य बदल देता है युवाओं की साझेदारी भारत में सबसे ज्यादा 70% से भी ऊपर की है जब स्वामी विवेकानंद एक युवा के रूप में भारतीय समाज और राष्ट्र के जीवन में नवीन प्राणों का संचार करने शिकागो गए तब इस युवा सन्यासी ने निजी मुक्त को जीवन का लक्ष्य नहीं बनाया था बल्कि करोड़ों देशवासियों के उत्थान को ही अपना जीवन लक्ष्य बनाया उन्होंने निजी मुक्ति से भी बढ़कर राष्ट्र सेवा को ही अपना लक्ष्य बनाया वह अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस के जीवन काल में ही समाधि प्राप्त कर ली थी रामधारी सिंह दिनकर अपनी पुस्तक संस्कृत के चार अध्याय में लिखा है की अभिनव भारत को जो कुछ करना था वह विवेकानंद के मुख से उदाहरण हुआ अभिनव भारत को जिस दिशा की ओर जाना था इसका स्पष्ट संकेत विवेकानंद नहीं दिया और आज स्वामी जी की जन्म जयंती पर युवा दिवस के अवसर पर हम सभी तब के नरेंद्र से आज के नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ अग्रसर हैं आज भारतीय जनता पार्टी कि नरेंद्र मोदी सरकार जन-जन को हर जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने का कार्य लोगों के लिए कर रही है॥
इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा अपने लक्ष्य को स्वामी विवेकानंद जो कि नरेंद्र के नाम से जाने जाते थे उसी को अपना लक्ष्य मानते हुए अंत्योदय के मार्ग पर अग्रसर है अंतिम पायदान के सभी को प्रत्येक योजना का लाभ मिले इसके लिए भारतीय जनता पार्टी वचनबद्ध है ॥
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवांग मिश्रा व संचालन कौशलेंद्र सिंह परिहार ने किया ॥
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने आज दोपहर 3:00 बजे से बालाजी चौक से प्रभु श्री राम पूजित अक्षत सभी दुकानदार भाइयों व बहनों को देकर अयोध्या आने का आवाहन किया जैसे ही राम संकीर्तन के साथ सभी कार्यकर्ताओं के साथ बाजार पहुंचे वहां का पूरा का पूरा वातावरण राममय हो गया
सभी दुकानदार भाई थी जय जय श्री राम का उद्घोष करने लगे दुकानदार भाइयों ने भी कहा की हम सभी को बेहद ही बेसब्री से 22 जनवरी का बेहद इंतजार है क्योंकि भगवान राम 500 वर्षों के बाद अपने भवन में विराजमान हो रहे हैं हम भारतवासी एवं हिंदू धर्म के लिए बहुत ही प्रसन्नता की बात है
हम सब भारतवासी लोग उनको देखने के लिए बहुत आतुर हैं
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जगदीश तिवारी आनंद मिश्रा राघवेंद्र मिश्रा नवाब सिंह हर्षित श्रीवास्तव सौरभ तिवारी आलोक पांडे लाल शंकर समीर पंडित मनी पंडित राहुल मिश्रा मनीष गुप्ता विनय बाजपेई
गोविंद शुक्लाअभिमन्यु सक्सेना गोलू बाजपेई अंकित मिश्रा ऋतुराज मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ॥