जे न्यूज़ इंडिया कानपुर नगर
जनक दुलारे सबके प्यारे श्री राम अयोध्या के प्यारे राम श्री राम जय राम जय जय राम का संकीर्तन करते हुए आगामी 22 जनवरी 2024 को होने वाले श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उत्साह का माहौल का प्रतीक बना हुआ है है प्रत्येक व्यक्ति उस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए देश विदेश के लोग बेहद बेचैन है भारतीय जनता पार्टी पूरे देश को श्री राम जन्मभूमि पहुंचकर भगवान श्री रामलला के आलोकिक दर्शन हेतु आमंत्रित कर रही है और यह भी कह रही है 22 तारीख को आप जरूर से जरूर अयोध्या मंदिर श्री राम मंदिर जरूर आए अगर किसी कारण अगर आप लोग नहीं आ सकते हैं तो आने वाली तारीख 22 जनवरी 2024 को अपने अपने घरों में एक-एक दीपक अति आवश्यक जलाएं क्योंकि हमारे देश एवं श्री राम जन्मभूमि का शुभारंभ होने जा रहा है जिसकी देश एवं प्रदेश को बेहद खुशी होनी चाहिए क्योंकि जो सालों से नहीं हो पाया आए दिन सरकारी आती रही और जाती रही मगर राम मंदिर का मुद्दा नहीं निपटा पाये मगर हमारी सरकार ने आप लोगों का साथ और आशीर्वाद के साथ ही श्री राम मंदिर का मुद्दा समाप्त हो गया
इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर जिला पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडे के नेतृत्व में टोली निकालकर नवीन मार्केट के सभी दुकानदार भाइयों एवं बहनों को राम मंदिर अयोध्या आने का निमंत्रण दिया इस अवसर पर पूरा नवीन मार्केट परिसर जय श्री राम जय जय राम किनारो से गूंजयमान हो उठा पूरा वातावरण राम मय देख कर सभी दुकानदार एवं ग्राहक हर्षित हो गए इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के *जिला अध्यक्ष दीपू पांडे* ने कहा कि यह स्वर्णिम अवसर 500 वर्षों के बाद हमें प्राप्त हुआ है ॥इसलिए देश का प्रत्येक नागरिक रामलीला के दर्शन को बेसब्री से इंतजार कर रहा है श्री पांडे ने कहा कि आज हम सभी कार्यकर्ताओं ने सभी दुकानदार भाइयों एवं बहनों को श्री राम जन्मभूमि पूजित अक्षत एवं कार्ड देकर आमंत्रित किया है उन्होंने कहा कि सभी लोग श्री राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचकर रामलीला के दर्शन हेतु बेहद उत्साह में है उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता नरेंद्र मोदी जी ने दृढ़ निश्चय एवं संपूर्ण सनातन समाज के सामूहिक प्रयास से हमें दिन देखने को मिला है उन्होंने कहा कि पूरे कानपुर महानगर 22 जनवरी में बड़े ही जोर-शोर एवं उत्साह के साथ दीप दीपावली के साथ-साथ कानपुर महानगर के सभी घर झालर एवं लाइट से जगमगाते हुए दिखेंगे ॥
पांडे ने यह भी कहा कि कानपुर महानगर में प्रत्येक व्यक्ति प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए आतुर है सभी जगह जगह भंडारे एवं सभी वार्डों में साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया गया है जो की 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक वार्ड में बने मंदिरों में गुरुद्वारों में की जाएगी ॥
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनूप अवस्थी जितेंद्र विश्वकर्मा रंजीत पाठक सत्येन्द्र पांडेय आशा पाल जगदीश तिवारी आनंद मिश्रा आकाश शुक्ला अनुपम मिश्रा अंकित बाजपेई रोहित साहू आनंद शर्मा अभिमन्यु सक्सेना गौरव पांडे राघवेंद्र मिश्रा वात्सेय त्रिपाठी पीयूष आनंद यश वर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से थे