किदवई नगर सब्जी मंडी में भीषण आग से मचा हड़कंप

चार फायर यूनिटों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू, बड़ा हादसा टला
मनीष गुप्ता
कानपुर। शहर के किदवई नगर क्षेत्र में मंगलवार तड़के भीषण आगजनी की घटना से अफरा-तफरी मच गई। ओ ब्लॉक स्थित सब्जी मंडी में रखे कबाड़ और बोरियों के ढेर में अचानक आग लगने से इलाके में धुआं फैल गया और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई और चार दमकल गाड़ियों की संयुक्त कोशिश से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, यह आग मंगलवार तड़के लगभग 2:25 बजे लगी। फायर स्टेशन किदवई नगर को सूचना मिली कि 133/54 ओ ब्लॉक सब्जी मंडी क्षेत्र में कबाड़ के ढेर और प्लास्टिक की बोरियों में अचानक आग भड़क उठी है। सूचना मिलते ही किदवई नगर फायर स्टेशन से एक फायर यूनिट (UP77 G 0452) तत्काल मौके के लिए रवाना की गई।

जब पहली फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची, तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी और उसकी लपटें आस-पास की दुकानों और घरों की दीवारों तक पहुंचने लगी थीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मिनी कंट्रोल रूम को सूचित किया गया और अतिरिक्त यूनिटों की मांग की गई।

कुछ ही देर में फायर स्टेशन मीरपुर, फायर स्टेशन फज़लगंज और फायर स्टेशन लाटूश रोड से तीन और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस प्रकार कुल चार फायर यूनिटों ने मौके पर पहुंचकर चारों दिशाओं से आग को घेर लिया और बुझाने का अभियान शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की अथक मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया।

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि वहां रखे कबाड़, बोरी, प्लास्टिक और सूखे सामान के कारण आग तेजी से फैली। आग इतनी विकराल हो गई थी कि लपटें कई फीट ऊंची उठ रही थीं। आसपास के मकानों और दुकानों में रहने वाले लोग नींद से जागकर घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए आसपास रखी गैस सिलेंडर और ज्वलनशील वस्तुएं बाहर निकाल लीं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मंडी के एक हिस्से में लंबे समय से कबाड़ और बोरियों का अनियंत्रित भंडारण किया जा रहा था, जिसके कारण क्षेत्र में आग लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। कई बार इस बाबत स्थानीय लोगों ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन को सूचित भी किया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यदि दमकल कर्मी समय पर न पहुंचते, तो आग आसानी से पास के रिहायशी इलाकों में फैल सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी स्थान पर दोबारा आग सुलगने की संभावना न रहे।

फायर स्टेशन अधिकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि सटीक कारणों की जांच अभी जारी है। विभाग ने इलाके के व्यापारियों और स्थानीय लोगों को आग के प्रति सतर्कता बरतने और ज्वलनशील वस्तुओं को खुले में न रखने की सलाह दी है।

मौके पर पुलिस टीम ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और भीड़ को नियंत्रित किया। सुबह तक अग्निशमन विभाग ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षित घोषित कर दिया। राहत की बात यह रही कि इस भीषण आग में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कबाड़ और बोरियों के ढेर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

स्थानीय नागरिकों ने फायर विभाग की तत्परता की सराहना की और कहा कि अगर दमकल कर्मियों ने समय रहते कार्रवाई न की होती, तो यह आग पूरे सब्जी मंडी क्षेत्र में तबाही मचा सकती थी। घटना के बाद से फायर ब्रिगेड टीम ने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है ताकि दोबारा कोई ऐसी स्थिति न बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद