कानपुर में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से पांच बंदरों की मौत, ट्रैक पर जुटा झुंड

कानपुर। सोमवार की सुबह कानपुर-शिवराजपुर रेलवे खंड पर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां ट्रैक पर बैठे पांच बंदरों की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना शिवराजपुर के पकरा क्रॉसिंग के सामने की बताई जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ग्रामीणों के साथ-साथ बंदरों का झुंड भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गया।

जानकारी के मुताबिक, कानपुर से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन सोमवार सुबह करीब आठ बजे बर्राजपुर रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। स्टेशन से पहले पकरा क्रॉसिंग पर बंदरों का एक समूह रेल पटरियों पर बैठा हुआ था। इसी दौरान ट्रेन के अचानक वहां पहुंच जाने से पांच बंदर उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रैक पर मौजूद बाकी बंदर मृत बंदरों के चारों ओर एकत्र होकर शोर मचाने लगे। ग्रामीणों ने शवों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन बंदरों के आक्रोश के कारण कोई पास नहीं जा सका। इसके बाद रेलवे की सेक्शन टीम ने मौके पर पहुंचकर समाजसेवी हरि त्रिवेदी की मदद से मृत बंदरों को ट्रैक से हटवाया और घटना की जानकारी अधिकारियों को दी।

प्रभारी निरीक्षक वरूण शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बंदर रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए थे, उसी समय ट्रेन के गुजरने से यह हादसा हुआ। सभी मृत बंदरों को हटाकर रेलवे ट्रैफिक को सामान्य कर दिया गया है। घटना की सूचना वन विभाग और उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है और वे अक्सर रेलवे ट्रैक के आसपास झुंड बनाकर बैठ जाते हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने रेलवे और वन विभाग से बंदरों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद