रियल एस्टेट में मुनाफे का लालच देकर हड़पे 1.33 करोड़, कोर्ट के आदेश पर नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज

कानपुर। कैंट क्षेत्र में रियल एस्टेट कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद कैंट थाने में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

फतेहपुर जिले के जहानाबाद सुंदरपुर कछोटा गांव निवासी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि वर्ष 2010 में कैंट स्थित क्लाइड हाउस में कर्मभूमि रियल एस्टेट लिमिटेड नाम से कंपनी का कार्यालय खोला गया था। कंपनी के सीएमडी हरियाणा निवासी देवेंद्र पाल सिंह थे, जबकि अन्य डायरेक्टरों में निर्मल कुमार, रजनी सिंह, मनोज कुमार सेंगर, राजेश्वरी सेंगर, विजय कुमार और पूरन प्रकाश शामिल थे। रावतपुर निवासी दिनेश चंद्र कंपनी के रीजनल मैनेजर और जहानाबाद निवासी मोहम्मद महफूज अली शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

कंपनी ने रियल एस्टेट में निवेश कर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ज्ञान प्रकाश समेत करीब 300 लोगों से लगभग ₹1.33 करोड़ की राशि जमा कराई। वर्ष 2017 में कंपनी ने अचानक कार्यालय बंद कर दिया और सभी अधिकारी फरार हो गए।

पीड़ितों ने कई बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की, पर सुनवाई न होने पर उन्होंने अदालत का रुख किया। अदालत के आदेश पर कैंट पुलिस ने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैंट थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला गंभीर है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद