पीकेएल-12: बेंगलुरू बुल्स की दहाड़, जयपुर पिंक पैंथर्स को 47-26 से रौंदा

चेन्नई, 11 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के दिल्ली लेग की शुरुआत धमाकेदार रही, जहां बेंगलुरू बुल्स ने अपने कप्तान योगेश दहिया के नेतृत्व में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स को 47-26 के बड़े अंतर से मात दी। त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बुल्स का डिफेंस और रेड यूनिट दोनों ने शानदार तालमेल दिखाया। यह बुल्स की 13 मैचों में सातवीं जीत रही, जबकि जयपुर को उतने ही मैचों में सातवीं हार झेलनी पड़ी।

कप्तान योगेश दहिया ने डिफेंस में कमाल करते हुए 8 अंक अपने नाम किए और मैच के हीरो रहे। उनके अलावा दीपक शंकर (5 अंक), संजय (3 अंक) और सत्यप्पा (2 अंक) ने भी डिफेंस में बेहतरीन सहयोग दिया। वहीं रेडिंग विभाग में अलीरेजा ने 12 अंक झटके, जबकि आकाश ने चार और आशीष ने पांच अंक लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर जयपुर के लिए अली समाधी ने 9 अंक जुटाए और विनय रेडू ने 6 अंक लेकर संघर्ष जारी रखा, लेकिन टीम की हार को टाल नहीं सके।

मुकाबले की शुरुआत से ही बुल्स ने अपने बेहतर रेड रोटेशन के दम पर बढ़त बनाई। पहले पांच मिनट में ही उन्होंने 5-3 की बढ़त हासिल कर ली थी। जयपुर की ओर से नितिन तीन मैचों के बाद लौटे, लेकिन बुल्स के डिफेंस ने उन्हें लगातार तीन बार लपका, जिससे जयपुर पर दबाव बढ़ता चला गया। अलीरेजा ने अपनी शानदार रेड से जयपुर को आलआउट की स्थिति में पहुंचाया और बुल्स ने पहला क्वार्टर 12-8 से अपने नाम किया।

दूसरे क्वार्टर में जयपुर ने थोड़ी वापसी की कोशिश की और स्कोर 11-13 तक ला दिया, लेकिन बुल्स ने जल्द ही लय वापस पाई। दीपक और योगेश की शानदार टैकलिंग के दम पर टीम ने हाफ टाइम तक 19-13 की मजबूत लीड बना ली।

तीसरे क्वार्टर में बुल्स का दबदबा और बढ़ गया। उन्होंने जयपुर को दूसरी बार आलआउट किया और स्कोर 25-14 कर लिया। आशीष मलिक ने शानदार मल्टीपॉइंट रेड करते हुए अंतर को और बढ़ा दिया। जयपुर की ओर से अली समाधी ने कुछ बोनस अंक लेकर फासला कम करने की कोशिश की, लेकिन दीपक ने उन्हें शानदार तरीके से लपककर हाई-5 पूरा कर लिया। तीसरे क्वार्टर के अंत तक स्कोर 32-19 था और बुल्स का पलड़ा भारी था।

अंतिम क्वार्टर में बुल्स ने कोई ढिलाई नहीं दिखाई। कप्तान योगेश दहिया ने साहिल को टैकल कर जयपुर को फिर से सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। अलीरेजा ने सुपर रेड के साथ स्कोर में इजाफा किया, लेकिन बुल्स ने तीसरा आलआउट लेकर 39-22 की निर्णायक बढ़त बना ली।

अंत में अलीरेजा ने सुपर-10 पूरा कर अपनी फॉर्म का लोहा मनवाया, जबकि बुल्स ने 47-26 से एकतरफा मुकाबला जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। बुल्स का यह प्रदर्शन साबित करता है कि डिफेंस और रेडिंग का संतुलित खेल ही जीत की कुंजी है।

जयपुर की टीम को अब अपने डिफेंस में मजबूती लानी होगी क्योंकि लगातार हार ने उनकी प्लेऑफ उम्मीदों पर असर डाला है। वहीं बेंगलुरू बुल्स के आत्मविश्वास में यह जीत नई ऊर्जा भरने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद