कानपुर। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (NSI) आगामी 7 अक्टूबर 2025 को अपना 90वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाएगा। संस्थान की निदेशक प्रो. सीमा परोहा ने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, सचिव संजीव चोपड़ा और संयुक्त सचिव अश्वनी श्रीवास्तव व रवि शंकर सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। साल 1936 में स्थापित NSI, भारत की शुगर टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है। इसके पूर्व छात्र दुनिया के कई देशों — जैसे थाईलैंड, इंडोनेशिया, मॉरीशस, केन्या, ब्राज़ील आदि — में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।
इस अवसर पर देशभर से आए प्रगतिशील किसानों और संस्थान के विकास में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। स्थापना दिवस कार्यक्रम को संस्थान अनुसंधान, तकनीकी नवाचार और उद्योग-शैक्षणिक सहयोग के नए संकल्प के रूप में भी देख रहा है।
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान का 90वां स्थापना दिवस 7 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी होंगे मुख्य अतिथि
