कानपुर-हैलट अस्पताल में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। वार्ड 13 के बेड नंबर 21 पर भर्ती रोगी रामप्रकाश मिश्रा से मिलने आए लोगों और ड्यूटी पर मौजूद नर्स के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसमें एक महिला सिपाही भी शामिल थी मरीज रामप्रकाश मिश्रा से मिलने आए लोगों को लेकर नर्स और वहां मौजूद महिला सिपाही से विवाद हो गया, जो जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गया। इस घटना के बाद जब पीड़ित पक्ष चौकी में तहरीर देने पहुंचा, तो पुलिसकर्मियों ने तहरीर लेने से मना कर दिया इस बात पर हैलट अस्पताल के प्राचार्य डॉ. संजय काला भड़क गए प्राचार्य के हस्तक्षेप के बाद भी पुलिसकर्मियों से उनकी तीखी बहस हुई, जिसने अस्पताल परिसर में तनाव बढ़ा दिया। इसी दौरान अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जूनियर डॉक्टरों और हैलट के एक सुरक्षा गार्ड के बीच भी झगड़ा हो गया जूनियर डॉक्टरों ने सुरक्षा गार्ड पर ठीक से काम न करने का आरोप लगाते हुए उसे नौकरी से हटाने की मांग की है
हैलट में तीमारदारों ने नर्स से की धक्का-मुक्की, मुकदमा न लिखने पर प्राचार्य की पुलिस से बहस
