संक्रमण रोग के चपेट में आये ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी

कानपुर-कमिश्नरेट के कोतवाली क्षेत्र के ग्रीन पार्क में भारत-ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज जारी है, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए परेशानी का कारण बन गया खिलाड़ियों के पेट में संक्रमण जानकारी के मुताबिक, यहां के वातावरण और खान पान के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी बीमार हो गए उनमें सबसे गंभीर हालत तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की रही, जिन्हें पेट में गंभीर संक्रमण के चलते दो दिनों तक रीजेंसी अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा 4 खिलाड़ियों को हुआ संक्रमण टीम के लोकल मैनेजर ने बताया कि पहले वनडे से ठीक पहले टीम के कुल चार खिलाड़ियों को अचानक पेट में दर्द और संक्रमण की समस्या हुई।सभी की जांच कराई गई और मेडिकल टीम की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया इनमें थार्नटन की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया गया और अब उनकी तबीयत में सुधार!खिलाड़ियों की बीमारी का कारण यहां का भोजन ही रहा इसके बाद टीम प्रबंधन ने तुंरत सभी खिलाड़ियों के डाइट चार्ट में बदलाव कर दिया और खिलाड़ियों को बाहर का खाना खाने से रोक दिया गया। जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर होटल में निरीक्षण किया हालांकि टीम ने सभी चीजों को संतोषजनक बताया हैं उन्होंने कई सैंपल भी लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद