राष्ट्रीय दिवस घोषित कर साहिबजादों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई

केंद्र नरेन्द्र मोदी सरकार ने वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया
कानपुर इसी क्रम में भाजपा कानपुर महानगर उत्तर जिले ने शाहपुरी गेस्ट हॉउस सरोजनी नगर स्थित
फजलगंज में सब्द कीर्तन व गोष्ठी का आयोजन किया गया
सिख समाज और भाजपा ने इसका आयोजन संयुक्त रूप से किया । नन्हे साहिबजादों की शहीदी का अनोखा वृत्तांत एक प्रदर्शनी के रूप में भी प्रस्तुत किया गया ।
शब्द कीर्तन के उपरांत एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपू पाण्डेय ने की ।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि वीर बाल दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे की आदितीय शहादत की याद में मनाया जा रहा है । श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 4 साहिबजादों में से दो बड़े साहिबजादे चमकौर की जंग में शहीद हुए और 2 साहिबजादे जिनकी उम्र मात्र 7 और 9 वर्ष की थी जालिम मुगल शासको ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था ।
पाल ने कहा की बेहद कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी सरहिंद के नवाब का दरबार सजा था सामने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के दो नन्हे बच्चे साहिबजादा जोरावर सिंह साहिबजादा फतेह सिंह अपना सर उठा तन कर खड़े थे । सरहिंद के नवाब वजीर खान के दीवान सुच्चानंद ने कहा की बच्चो सामने नवाब साहब बैठे है इनको सलाम करो बड़े साहिबजादे जोरावर सिंह ने कहा की गुरु घराना केवल आकाल पूरख के सामने मस्तक झुकाता है यह सुनते ही कड़के की ठंड में उन दोनो बच्चों पर जुल्म का कहर बरसने लगा बच्चों के इस बलिदान को पूर्व की सरकारों ने सम्पूर्ण हिंदू समाज एवं सिख समाज में इस इतिहास को तोड़ मरोड़ के प्रस्तुत किया देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित कर साहिबजादों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई भाजपा आज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में वीर बाल दिवस के रूप में मना रही है ।
कानपुर उत्तर के *जिला अध्यक्ष दीपू पांडे* ने कहा कि इन पुर्तन के शीश पर वार दिये सुत चार चार मुहे तो क्या हुआ जीवित कई हजार कहते हुए कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे यह वाक्य कहते हुए शहीद हो गए वजीर खान ने दोनों साहब जड़ों को काफी डराया और धमकाया और प्यार से भी इस्लाम कबूल करने के लिए राजी करना चाहा लेकिन जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने मुगल आक्रांताओं के आगे अपने घुटने नहीं ठेके पांडे ने यह भी कहा कि मोदी जी ने पूर्व में हुई सरकारों से गलतियों को सुधार दिया है सुबह से ही प्रत्येक मंडल पर संगोष्ठी व 10 गुरुद्वाराओं में भाजपा द्वारा प्रभात फेरी निकालकर शब्द कीर्तन सुन अरदास में भाग लिया गया है जिसमें कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने गुमटी गुरुद्वारा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पांडू नगर गुरुद्वारा विधायक नीलिमा कटियार ने गीता नगर गुरुद्वारे में मौजूद रहे हैं ॥ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान अनमीत कौर धार्मिक जत्थेदार आतम जीत सिंह सतबीर सिंह मक्कड हरदीप सिंह सेठिया पारस मदान मुकेश भाटिया अनूप अवस्थी आनंद मिश्रा अंकित बाजपेई सचिन यादव दिलीप अवस्थी बाजपेई आदि लोग रहे ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद