नए साल में मरीजों को मिली सौगात, हैलट अस्पताल में आई सीटी स्कैन मशीन
हैलट अस्पताल में मरीज को अब और मिलेगी बेहतर से बेहतर
सुविधा
अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन दिल और दिमाग की बीमारियों को बताने में है सक्षम
कानपुर-जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बद्ध हैलट अस्पताल में लगभग 7 से 8 करोड की लागत से फिलिप्स कम्पनी की 1.28 सालाइस की सीटी स्कैन मशीन आ गई है जिससे अब सभी वर्ग के मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिलेगी इस मशीन से दिल में होने वाले ब्लाकेज और एंजियोग्राफी की डिटेल कलेक्ट करने की सुविधा होगी इसके साथ ही यह सीटी स्कैन मशीन ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों के लिए भी एक वरदान का काम करेगी जिसके माध्यम से ब्रेन स्ट्रोक में नसों को कितना नुकसान हुआ है आसानी से बता देगी जिससे मरीज का उसी के अनुसार इलाज शुरू कर उसकी जान बचायी जा सकेगी साथ ही अब लोगो को ऐसी जांच कराने के लिए बाहर या अन्य जनपदों में जाने की जरूर नही पड़ेगी हैलट अस्पताल में आई एक हायरइण्ड मशीन यानी कि सबसे ज्यादा आधुनिक सीटी स्कैन मशीन जिसको मरीज की बेहतर सुविधा के लिए
वार्ड -1 में लगाया जाएगा
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जीएसवीएम मेडिकल कालेज के रेडियोलोजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार वर्मा ने हमारे संवाददाता को
बताया कि प्राचार्य डॉ संजय काला की कडी मेहनत के बाद शासन द्वारा एक अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन को लाने में बेहद
सफल रहे डॉ अशोक कुमार ने अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की खासियत बताते हुए कहा कि यह बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी की मशीन है जिसके माध्यम से हम कार्डियक सीटी स्कैन कर सकते है इसके साथ ही सभी तरह की एंजियोग्राफी व दिल की नसों की बेहतर से बेहतर जांच कर सकते है दिल के ब्लाकेज की जल्द पहचान करने में यह मशीन सक्षम है इसके अलावा दिल के बाल्व के सिकुड़ने और बच्चो में जन्मजात दिल की कोई बीमारी होती है जिसे कंजेनाइट्रल कहते है तो उसे भी डायग्नोस करने में बहुत ही मदद करेगा उन्होंने बताया कि कुछ ऐसी एडवांस इमेजिंग है जो ब्रेन की परफ्यूजन इमेजिंग कर सकता है यह मशीन ब्रेन स्ट्रोक में नसों का कितना ब्लाकेज हुआ है उसमें कितनी दवा देने से मरीज को फायदा हो सकता है इसकी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी इसके अलावा सभी तरह की क्रिएनियल एंजियोग्राफी जैसे की हाथ की पैर की व पेट की जांच कर सकती है उन्होंने बताया कि इस मशीन की बहुत ही ज्यादा क्षमता होने के कारण बहुत ही लाभकारी परिणाम देने वाली साबित होगी इसके साथ ही अगर ब्रेन स्ट्रोक होने के अन्दर अगर 4 घंटे में मरीज अस्पताल पहुंच जाता है तो इस मशीन के द्वारा जांच कर उसे बचाने में काफी मदद मिल सकेगी
15 से 30 सकेंड में बीमारी की देगी जानकारी : रेडियोलाजिस्ट प्रोफेसर डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि फिलिप्स कम्पनी की 1.28 सालाइस की क्षमता वाली सीटी स्कैन मशीन मात्र 15 से 30 सेंकड के अन्दर ही मरीज के ब्रेन, हार्ट व एंजियोग्राफी के बारे में इमेजिंग कर प्रस्तुत कर देगी जिससे पता चल सकेगा कि मरीज को कितनी क्षति पहुंची जिससे तत्काल ही मरीज का इलाज शुरू कर उसे बचाया जा सकेगा