वीर बाल दिवस पर नशा मुक्त जीवन का ले संकल्प…ज्योति बाबा

आजाद भारत में साहबजादो का बलिदान बना राष्ट्रीय प्रेरणा…ज्योति बाबा

वीर बाल दिवस का संदेश..नशा मुक्त हो भारत देश.. ज्योति बाबा

कानपुर। वीर बाल दिवस मनाने का मुख्य कारण सरहंद के नवाब ने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे जोरावर सिंह व साहिबजादे फतेह सिंह द्वारा अत्याचार व जुल्म के विरोध में डटे रहने पर जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था यह शायद दुनिया में एकलौती अलौकिक एवं सबसे पूज्य श्रद्धा शहादत है जिसने भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में अत्याचार व जुल्म के विरुद्ध लोगों को खड़े होने के लिए प्रेरित किया,वीर बाल दिवस भारतीयता रक्षा के लिए कुछ कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है यह दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत वीर बाल दिवस के अवसर पर सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व पीपल लाइफ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में वीर बाल दिवस का संदेश नशा मुक्त हो भारत देश के साथ मानव श्रृंखला एवं जागरूकता प्रदर्शन के बाद हुई स्वास्थ्य सभा में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि वीर बाल दिवस सभी बच्चों को बहादुर और निडर बनने के लिए प्रेरित करने का दिन है यह उन्हें चुनौतियों का साहस के साथ सामना करने और गलत कामों के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रोत्साहित करता है यह युवा नायकों को सम्मानित करने और प्रत्येक बच्चे को साहसी और मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहित करने का दिन है इसीलिए जागरूकता प्रदर्शन में हाथों में फूल वाले पौधे लेकर नशा मुक्त भारत के संदेश को जन-जन तक प्रसारित किया गया। वृक्ष लगाओ नशा मिटा स्वस्थ बचपन बनाओ थीम पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए वीर बाल दिवस का संदेश नशा मुक्त हो भारत देश के जोरदार नारे लगाए गए। एडवोकेट विकास गौड़ व पीपल लाइव सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि वीर बाल दिवस का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है यह इस विचार को बढ़ावा देता है की उम्र शौर्य के लिए कोई बाधा नहीं है और बच्चे भी समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं यह बच्चों में जिम्मेदारी और सहानुभूति की भावना भी पैदा करता है समाजसेवी दीप कुमार मिश्रा चार्टर्ड अकाउंटेंट व राकेश चौरसिया ने जोर देकर कहा कि आज हम सबको मिलकर 2047 में भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए भारत के बचपन को नशा, प्रदूषण,कुपोषण,हिंसा,प्लास्टिक,बाल बंधवा मजदूरी मुक्त बनाएं। इस मौके पर राहगीरों को रोककर जागरूकता के पर्चे देने के साथ वीर बाल दिवस मनाने के संकल्पों की जानकारी दी गई। समाज सेवी अमरजीत सिंह पम्मी भैया ने कहा कि वीर बाल दिवस बच्चों की निडर भावना का उत्सव है यह एक ऐसा दिन है जो युवा नायको के साहस को पहचानता है और उनका सम्मान करता है दूसरों को बहादुर और लचीला बनाने के लिए प्रेरित करता है तारीख में यह लचीलापन इस तथ्य पर जोर देता है कि बहादुरी किसी विशिष्ट समय या स्थान तक सीमित नहीं है बल्कि यह है एक अंतरनिहित गुण है जो किसी भी क्षण प्रकट हो सकती है। अंत में ज्योति बाबा ने सभी को दोनों साहबजादो की कुर्बानियों को हर बच्चे तक पहुंचाने व नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद