कानपुर-मंगलवार की सुबह उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली मानसूनी हवा के सक्रिय होते ही आसमान पर घने बादलों का डेरा रहा और मौसम सुहावना हो गया बारिश के कारण लोगों को ठंडी हवाओं का एहसास हुआ
सीएसए के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हवा की गति 1 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा रही और दिशा दक्षिण-पश्चिमी रही वातावरण में नमी बढ़ने से लोगों को गर्मी के बीच ठंडक का एहसास हुआ है आगामी 3 अक्टूबर तक कानपुर मंडल में हल्की बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है इस दौरान हवाओं की रफ्तार भी 18 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और धूप की तीव्रता में कमी बनी रहेगी मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी हवाओं के सक्रिय हो जाने से पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून की वापसी पर फिलहाल ब्रेक लग गया है झमाझम बारिश ने शहरवासियों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत दी है आसमान पर बादलों का डेरा और हवाओं का ठंडापन आने वाले दिनों में मौसम को और भी सुहावना बनाने का संकेत दे रहा है पूरे दिन बारिश ने की आयोजनों को प्रभावित किया, जिसमें महत्वपूर्ण रामलीला का मंचन रहा, परेड रामलीला में कुंभकर्ण वध में पुतला दहन का आयोजन होना रहा जो कि बारिश के चलते होना संदिग्ध प्रतीत होता है इसी तरह शहर के अन्य हिस्सों में आयोजकों ने इंद्र देवता से प्रार्थना की, जिससे की रामलीला सकुशल हो सकें।
बारिश ने उमस भरी गर्मी से दिलाई निजात, 3 अक्टूबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा
