संस्थापक की स्मृति में लगा शिविर, 45 मरीजों की आंखों में लौटी रोशनी की उम्मीद

मनीष गुप्ता

कानपुर।
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ए.के. गर्ल्स इंटर कॉलेज में मंगलवार को जबरदस्त रौनक रही। कॉलेज की 63वीं वर्षगांठ और संस्थापक स्व. देवी प्रसाद गुप्ता की पुण्य स्मृति में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही मरीजों और उनके परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर का शुभारंभ एमएलसी अरुण पाठक और नायाब काजी-ए-शहर ने संयुक्त रूप से किया। संचालन कॉलेज प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्ता एडवोकेट ने किया। इस दौरान उर्सला हॉस्पिटल, मान्यवर काशीराम हॉस्पिटल और डॉ. बी.एन. भल्ला हॉस्पिटल के करीब 15 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की।
डायबिटीज, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, आर्थो, न्यूरो, नाक-कान-गला, चेस्ट और पैर रोग से जुड़े टेस्ट किए गए। खास आकर्षण आंखों की जांच रही, जिसमें 45 मरीजों को ऑपरेशन हेतु समय दिया गया। यह सुनकर मरीजों और उनके परिजनों के चेहरे पर राहत की चमक साफ झलक रही थी। कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज प्रधानाचार्या आकांक्षा अग्रवाल, शांता बाजपेई, रामा गुप्ता, शशांक गुप्ता और भूमि एमटी अध्यक्ष मनीष कटारिया मौजूद रहे।
पूरे शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने वालों के बीच उमंग और उत्साह देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद