कानपुर के मेस्टन रोड स्थित प्रेस वार्ता का आयोजन करके जानकारी दी गई की
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री महाराजा अग्रसेन वंशज सभा (पंजी.) कानपु द्वारा अग्रवाल विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन आगामी दिनाँक 24/12/2023 दिन रविवार राम कृपा लॉन, डी.जी. कॉलेज के सामने, सिविल लाइंस, कानपुर में किया जा रहा है इसी संदर्भ में आज दिनांक 22/12/2023 दिन शुक्रवार को अग्रसेन स्मृति भवन, मेस्टन रोड, कानपुर में पत्रकार वार्ता सम्पन्न हुई! परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. आर. के. स्वर्णकार, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर होगें
सभा विगत वर्षों से निरन्तर सफलता पूर्वक परिचय सम्मेलन का आयोजन करती आ रही है, इस कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक-युवती के अभिभावक अपने बच्चों के योग्य रिश्ते सहजता से देखते है, जिसमें उनको 90 प्रतिशत सफलता अर्जित होती है, किन्तु आज भी इस पढ़े-लिखे खुले विचार वाले समाज में कन्याओं की वैवाहिक समस्याओं को लेकर जटिलता बरकरार है, यह मंच एक ऐसा माध्यम है जिसमे किसी प्रकार की हीनता कन्याओं और
लडको, के अभिभावकों को नही होती है ! इस वर्ष सभा द्वारा निर्णय लिया गया कि सर्व वैश्य समाज की कन्यओं को परिचय सम्मेलन में शामिल किया जायें इसके लिये उनका पंजीकरण करा कर उनका परिचय मंच से कराया जायेगा, जिससे उनकी वैवाहिक समस्याओं का निदान होगा साथ ही सभा द्वारा हाई प्रोफाइल बच्चों का अलग से रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है, पुस्तिका भी अलग होगी
आज के परिवेश में प्रायः देखा गया है, कि दहेज के कारण तमाम बारात वापस होती है, तलाक व अन्य परिस्थितियाँ पैदा होती है, तो कही महिला बेटियों को आए दिन मारपीट थाना पुलिस तो कहीं प्रताड़ित किया जाता है जिसके चलते कई रिश्ते भी टूट जाते हैं तो कहीं कई जोड़ों का जीवन भी बर्बाद हो जाता है
परन्तु इस पवित्र सामाजिक मंच के माध्यम से प्रकार की स्थितियों का कोई स्थान नहीं है!
विगत परिचय सम्मेलनों द्वारा अग्र परिवारों को पूर्ण लाभ मिलता रहा है, दिन-प्रतिदिन समाज में परिचय के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है, लोगो को पंजीकरण कराने में विषेश उत्साह रहता है, क्योंकि इस माध्यम से अभिभावकों की भाग दौड़ में कमी आती है, इस माध्यम से हुये संबंधों में पारिवारिक समस्याओं में नियंत्रण होता है, यदि किसी सम्बन्ध में विवाह के उपरान्त वैचारिक मतभेद उत्पन्न होते हैं तो जानकारी होने पर सभा उनको कार्यालय में बुलाकर उनके मतभेद को दूर करती है, ताकि उनका वैवाहिक जीवन सकुशल हो सके, सभा का कार्य सम्बंधों को जोड़ना ही है, जो अभिभावक अपने बच्चों के विवाह के लिये चिन्तित रहते हैं उनमे उत्साह देखने को मिलता है, कि अगला परिचय सम्मेलन कब होने जा रहा है, और इसकी जानकारी कार्याकर्ताओं से करते रहते हैं, सभा द्वारा तय हुये जोड़ो के लिए सामूहिक विवाह की बाध्यता नही है जो अभिभावक सामूहिक विवाह के इच्छुक होते हैं उनका ही विवाह सभा द्वारा आगामी 28 जनवरी 2024 को किया जायेगा, सभा ने इस वर्ष भी पूर्व की भांति 15 जोड़ों का लक्ष्य रखा है! साथ ही सम्मेलन के कार्यक्रम में कानपुर शहर की वरिष्ठ समाज सेवक मुरारी लाल अग्रवाल भी उपस्थित होंगे
सभा के इस पत्रकार वार्ता में गोविन्द प्रसाद अग्रवाल (अध्यक्ष), आलोक अग्रवाल (संयोजक), गोपाल अग्रवाल गुड़िया वाला (महामंत्री), उमेश चन्द्र अग्रवाल, (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) विजय कुमार अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), विवेक गर्ग (मंत्री),, मधुप अग्रवाल (मंत्री), प्रवीन अग्रवाल (मंत्री) उपस्थित रहें!