रैली निकाल कर मसीह समाज की ओर से क्रिसमस एवं प्रेम का संदेश दिया गया

कानपुर मगलवार को क्रिसमस के उपलक्ष में पादरी एसोसिएशन उ०प्र० एवं कानपुर शहर के पूरे मसीह समाज की ओर से पूरे देश भर वा
शहरवासियों को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनायें देने के लिए एवं शहर की शांति, एकता व समृद्धि के लिये। आज दोपहर 12:00 बजे से कानपुर स्थित
तुलसी उपवन मोतीझील से लेकर बेनाझाबर, ईदगाह से होते हुए सी०एन०आई० चर्च ग्वालटोली
तक रैली को निकाल कर मसीह समाज की ओर से क्रिसमस एवं प्रेम का संदेश दिया गया।
रैली का सभी समाज के लोग ने भव्य स्नेह से जोरदार
स्वागत किया। रैली में लोग अपने अपने दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों तथा पैदल
महिलाए पुरुष नन्हे मुन्नो बच्चे ने रैली में सैकड़ो लोग
उपस्थित हुए।
के साथ प्रभु यीशु मसीह के जन्म की झाकियों को सजा कर बच्चों को सैटा क्लॉस एवं फरिश्ते के रूप में सजाकर हाथों में तिरंगे झंडे और क्रॉस को गुब्बारे कई लोग लिए हुवे
थे। कई वाहनों में प्रभु येशु मसीह के जन्म के गीत गाते हुए बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल हुए। पूरे शहर की शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना के साथ रैली को मोतीझील तुलसी उपवन से शुरू किया गया। रैली में लोग बड़े जोश होश
के साथ यीशु मसीह की जय जयकार करते हुए और क्रिसमस गीतों को गाते मुस्कुराते
हुए एवं पूरे शहरवासियों को क्रिसमस एवं आने वाले नए वर्ष की बधाइया देते हुए निकले।

चुन्नीगंज में सामाजिक कार्यकर्ता पैंथर धनिराव बौद्ध और उनके लोगो के द्वारा रैली के आयोजको का माला पहनाकर और फूलों की बारिश करके रैली का जोरदार भव्य
स्वागत भी किया गया। क्रिसमस रैली का जगह-जगह कई सामाजिक एवम राजनैतिक लोगो व संगठनों के द्वारा रैली के ऊपर फूलों को डालकर पादरीगणों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया गया। लोगों ने रैली को रास्ता देते हुए एक तरफ रुककर रैली को देखा और घरों से लोग अपने हाथो को हिलाते हुए रैली का अभिवादन किया।

रैली के आयोजक पादरी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस क्रिसमस रैली को निकालने का यही मकसद है कि पूरा मसीह समाज मिलकर अपने पूरे शहर के लोगों को क्रिसमस और नववर्ष की बधाई दे रहा है और ये प्रार्थना है कि आने वाला नया साल पूरे शहर प्रदेश और देश के लिए खुशियों से भरा हो और भारतवासी और भी ज्यादा आपसी प्रेम भाईचारे एवम शांति, समृद्धि और खुशहाली मे बढ़ते जाएं। और लोगो को बेहतर संदेश देते जाये

रैली में प्रमुख रूप से पादरी जितेंद्र सिंह, पादरी संजय ऑलविन, पादरी अनिल गिलवर्ट, पादरी सैमुअल सिंह, पादरी ए. बी. सिंह, पादरी प्रदीपराव, पादरी पारसनाथ, पादरी किशनलाल, पादरी सैमसन मसीह, पादरी सैमुअल कुमार, पादरी हनन्याह पानी, पादरी राकेश मैसी, पादरी साजू एलियास पादरी भीम सिंह, पादरी ब्रजेश कुमार, पादरी हैरी सिह, पादरी रवि कुमार पादरी इंद्रकुमार पादरी संदीप मसीह, पादरी सैम कुमार, पादरी डी. के सागर, पादरी राजू ऑलविन, पादरी विजय मोहन पादरी रविंद्र
समीर पादरी कौशलेंद्र रवि पादरी विजय सिंह रवि कनौजिया नीरज भैया आलोक वाजपेई मनोज रघुवंशी विनोद कुमार आकाश पटेल रमेश सिंह यादव राघवेंद्र सिंह मनोज वर्मा विनोद पादरी
, मिसेज हैलीना सिंह, यश राज साइलस, मि० एस०के० किशोर पादरी पप्पू यादव, पादरी राजकुमार साइमन, पादरी राज स्वामी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद