कानपुर-कानपुर नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक सोमवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर प्रमिला पांडेय ने कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की कार्यकारिणी सदस्यों के साथ चर्चा के बाद फैसला लिया गया कि अब शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों से कूड़ा उठान का शुल्क वसूला जाएगा इसके अलावा नगर निगम का 21.73 अरब और जलकल का 3.63 अरब रुपए का पुनरीक्षित बजट पास किया गया प्राइवेट स्कूलों से वसूला जाएगा शुल्क शहर में नगर निगम गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, मॉल, हॉस्पिटल, बाजार समेत सभी से कूड़ा उठान शुल्क वसूल रहा है लेकिन स्कूलों से कूड़ा तो उठाया जा रहा है, लेकिन इसका शुल्क नहीं दिया जा रहा है अब नगर निगम स्कूलों में बच्चों की क्षमता के मुताबिक कूड़ा उठान शुल्क वसूलेगा महापौर ने बताया कि न देने वालों स्कूलों को नोटिस जारी किया जाएगा इसके बाद कार्यवाही की जाएगी
महापौर कई बार बैठक में अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की महापौर ने बैठक में नगर निगम की बारातशाला और रैन बसेरों को लेकर ज़ोनल अधिकारियों से जानकारी चाही। लेकिन एक भी जोनल अधिकारी ये जानकारी नहीं दे सका कि आखिर नगर निगम की कितनी बारातशाला और रैन बसेरा है।
महापौर ने फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि सदन की कार्यवाही से पहले जोनल अधिकारी इसकी पूरी जानकारी कर लें अब नगर निगम ही बारातशाला और रैन बसेरों का संचालन करेगा बता दें कि अभी नगर निगम संपत्ति विभाग के अधीन सिर्फ 5 बारातशाला ही हैं
हाउस टैक्स में वसूली में गड़बड़ी
महापौर ने हाउस टैक्स वसूली को लेकर भी अधिकारियों को आड़े हाथों लिया महापौर ने सभी जोन के बड़े बकायेदारों के रिपोर्ट मांगी आपत्ति जताते हुए कहा कि कहीं बड़े बकायेदारों पर कुर्की का नोटिस नहीं है और कहीं छोटे बकायेदारों को ही कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर दी जाए वहीं शहर में लगाए गए हैंगिंग गार्डन की जानकारी उद्यान अधिकारी नहीं दे सके। इस पर महापौर ने आपत्ति जताई कि अधिकारियों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। जब जानकारी ही नहीं है, इसीलिए हैगिंग गार्डन बेहद खराब स्थिति में हैं नगर निगम के मूल बजट में 200 करोड़ रुपए और जोड़े गए हैं 100 करोड़ रुपए शासन से ग्रीन सड़क परियोजना और 100 करोड़ रुपए म्यूनिसिपल बॉन्ड के तहत मिलेंगे। नगर निगम ने इसे भी बजट में शामिल किया है।
नए सिरे से होंगे कूड़ा उठान के टेंडर महापौर ने कार्यकारिणी बैठक में आपत्ति जताई कि अभी तक नगर निगम सभी 110 वार्डों में कूड़ा उठान नहीं कर पाया है। एक ही संस्था दो से अधिक जोन में कूड़ा उठान कर रही है नए वित्तीय वर्ष से हर जोन में अलग-अलग संस्थाओं द्वारा टेंडर कर कूड़ा उठान कराया जाएगा वहीं महापौर ने दिसंबर माह में ही नगर निगम सदन बुलाने के निर्देश दिए हैं
सफाई के लिए बनेगी टास्क फोर्स बैठक में फैसला लिया गया कि सफाई के लिए महापौर एक अलग टास्क फोर्स का गठन करेंगी इसमें 110 सफाई कर्मचारी होंगे। हाल ही में वार्डों में 4-4 सफाई कर्मचारी दिए गए थे, उन्हीं में से एक-एक सफाई कर्मचारी लेकर टास्क फोर्स का गठन होगा। सफाई न होने की शिकायत पर महापौर कहीं भी टास्क फोर्स को भेज सकेंगी।
कार्यकारिणी में ये पार्षद रहे शामिल : संतोष साहू, निर्देश सिंह चौहान, आशुमेंद्र प्रताप सिंह, विकास जायसवाल, देवेंद्र द्विवेदी, दीपक शर्मा, आरती गौतम, पवन गुप्ता, योगेंद्र शर्मा, अभिषेक गुप्ता मोनू,
लियाकत अली और अंजुलि आदर्श दीक्षित कार्यकारिणी बैठक में रहीं।बैठक में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल चौहान, चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय संखवार, उद्यान अधिकारी डा. वीके सिंह, लाइटिंग अभियंता आरके पाल समेत सभी जोनल अधिकारी और अभियंता मौजूद रहे।