कानपुर-पनकी क्षेत्र में दबंगई का मामला सामने आया है कटरा पनकी निवासी काजल परवीन के अनुसार, बीते 13 सितंबर की रात 9:46 बजे उनका पति दुकान से घर लौट रहा था घर पहुँचने से पहले ही मोहल्ले के दबंग नफीस ने उन्हें गाली-गलौज कर मारना शुरू कर दिया शोर सुनते ही नफीस के परिजन व साथी मौके पर आ गए और व्यापारी को गिराकर बुरी तरह पीटा इसी दौरान किसी ने उनके गले से पहनी हुई सोने की चेन भी तोड़ ली पीड़िता का आरोप है कि मारपीट में नफीस, पत्नी फरजाना समेत कई अज्ञात लोग शामिल थे इस दौरान 5–6 अज्ञात लोगों को भी बुलाकर हमला कराया गया पूरी घटना नफीस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है, साथ ही मोहल्ले के लोगों ने भी मारपीट देखी है काजल परवीन ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके पति ने घटना की सूचना 112 नंबर पर रात 9:57 बजे दी और चौकी जाकर लिखित तहरीर भी दी लेकिन चौकी इंचार्ज ने तहरीर फाड़कर फेंक दी और रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया पीड़िता का कहना है कि आरोपी लोग लाइसेंसी असलहों के दम पर इलाके में दहशत फैलाते हैं और आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं साथ ही पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस के साथ नफीस का ड्राइवर पीड़ित साहिबे आलम का ट्रैक्टर भी पुलिस थाने ले गया साथ ही नफीस की पत्नी अपराधी भतीजे की है चाची जिसके कई मामले शहर के थाने मे मामले दर्ज है फरजाना अपने आपको वकील बताकर थाने पर दबाव डालती है और उसी के चलते पुलिस ने आरोपियों की बजाय निर्दोषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया पीड़िता ने सोमवार को पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की पुलिस आयुक्त ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।
पीड़िता की नहीं हो रही है सुनवाई, पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की पुकार
