मनीष गुप्ता
कानपुर। पश्चिम जोन कमिश्नरेट पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए 100 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹20 लाख आंकी गई। यह सफलता पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन और डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के निर्देशन में पश्चिम जोन सर्विलांस टीम ने तकनीकी दक्षता व तत्परता से हासिल की।
मोबाइलों की बरामदगी के लिए टीम ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम का उपयोग किया। इस पहल से न केवल नागरिकों को आर्थिक व मानसिक राहत मिली बल्कि पुलिस के प्रति उनका भरोसा और भी मजबूत हुआ।
बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विपिन मोरल, मुख्य आरक्षी सैय्यद इमरान, कांस्टेबल संजय कुमार, अवधेश कुमार और धर्मेन्द्र सिंह शामिल रहे।
100 मोबाइल बरामद, पुलिस ने लौटाया भरोसा भी
