मनीष गुप्ता
कानपुर। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल (रजि.) कानपुर महानगर ने नगर निगम द्वारा मनमाने तरीके से भेजे जा रहे हाउस टैक्स बिलों के विरोध में सोमवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी एवं नगर अध्यक्ष कपिल सब्बरवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मांग की कि बढ़े हुए हाउस टैक्स की वसूली को तत्काल रोका जाए और सही आकलन कर बिल जारी किए जाएं। संगठन ने आरोप लगाया कि कई जगह अवैध रूप से बिलों को सही कराने का गोरखधंधा भी चल रहा है। नगर आयुक्त ने व्यापार मंडल की मांग पर आश्वासन दिया और बाजारों में व्यापारी संगठनों के सहयोग से हाउस टैक्स सुधार के लिए कैंप लगाने के निर्देश जारी किए।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में रणजीत सिंह बिल्लू, अजय सराफ, सौरभ गुप्ता, मिकी मनचंदा, रणजीत सिंह बब्बू, अवनीत सिंह, राहुल गुप्ता, नितिन छाबड़ा, सौरभ गोसाई, हरप्रीत सिंह सोनू बग्गा, परमजीत सिंह पिंचू, राकेश भाटिया, उमेश भाटिया, इंद्रपाल लवली, अंकुर गुप्ता व मोहित सेठ सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
हाउस टैक्स बिलों पर युवा व्यापार मंडल का विरोध
