स्कूल की डांट बनी जानलेवा, 9वीं की छात्रा ने दी अपनी जान

कानपुर। क्लास टीचर की डांट से आहत 9वीं की छात्रा संस्कृति आनंद (13) ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पिता मुकुल आनंद, जो की लोडर चलाते हैं, ने बताया कि सोमवार शाम पुलिस के फोन से बेटी की मौत की जानकारी मिली। घटनास्थल पर उसका शव खून से लथपथ पड़ा था। पिता ने क्लास टीचर अंकिता मैम को जिम्मेदार ठहराया।संस्कृति जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 3 से पढ़ रही थी। मां साधना ने बताया कि मूर्ति लाने पर बेटी को स्कूल में डांटा गया और उनसे माफीनामा भी लिखवाया गया। बेटी लगातार रो रही थी और घर लौटते वक्त बोली मैं जान दे दूंगी।
दादा राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि बच्ची को क्लास में सबके सामने डांटकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने डीएम से न्याय की पुकार और सीसीटीवी जांच की मांग की।वहीं, स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि छात्रा छुट्टी के बाद मां के साथ घर निकली थी। घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और मंगलवार को स्कूल बंद रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद