बहन ने अपनी छोटी और बड़ी बहन पर लगाए आरोप

कानपुर। थाना किदवई नगर क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर अपनी आप बीती पत्रकारों के सामने बया की । पीड़िता ने आरोप लगाते हुए
बताया कि किस तरह उसकी बड़ी और छोटी बहन मिलकर उसको मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रही हैं । जिसकी शिकायत पीड़ित महिला द्वारा स्थानीय पुलिस और जिले के पुलिस कमिश्नर से की गई पर महिला का कहना है की उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई । जिससे परेशान होकर पीड़ित महिला द्वारा पत्रकारों से न्याय की पुकार लगाई
बताते चलें थाना किदवई नगर क्षेत्र की रहने वाली नेहा शुक्ला के द्वारा बुधवार को आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर बताया की उनकी बड़ी बहन स्वाति शुक्ला और छोटी बहन निहारिका शुक्ला नर्सिंग का कार्य करती हैं और दोनो ही बहने विवाहिता है और दोनो बहनों ने एक से अधिक शादियां भी की है । दोनो बहनों की कई शादी करने की बात को लेकर घर में घर में आए दिन विवाद हुआ करता था । जिसके कारण नेहा शुक्ला के पिता बीमार रहने लगे । पीड़िता ने बताया की बीती 9 और 11 नवंबर को पीड़िता की दोनों बहनों के द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट की गई थी । जिसकी जानकारी नेहा शुक्ला के द्वारा किदवई नगर पुलिस से की गई तो मौके पर उपनिरीक्षक मनीष चौहान आए और घटना की वीडियो भी बनाई थी पर कोई कार्रवाई नहीं की । जिसके चलते बहनों के हौसले और भी बुलंद हो गए । इसके बाद बीती 23 नवंबर 2023 को जब नेहा शुक्ला घर से निकली तो उसके पिता पूर्णता स्वस्थ घर पर थे और शाम को करीब 4 बजे मेरे रिश्तेदारों द्वारा मेरे पिताजी को पीपीएम हॉस्पिटल में एडमिट करने की बात कही गई और जब मैं जानकारी करने के लिए घर पहुंची और अपने बहनों से पिताजी को अचानक हॉस्पिटल में भर्ती करने की बात पूछी तो बहनों द्वारा कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया । जिससे परेशान होकर मैं अपने पिता को देखने अस्पताल भी गई पर वहां पर भी मुझे उनसे मिलने नहीं दिया गया और रात करीब 11 से 12 बजे के बीच अस्पताल कर्मचारियों द्वारा मेरे पिताजी को मृत्यु घोषित कर दिया गया । पीड़िता ने बताया कि उसको संदेह है कि उसकी बड़ी बहन स्वाति वर्मा ने स्टाफ अस्पताल स्टाफ के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कराई है क्योंकि पीड़िता का कहना है कि उसकी बड़ी बहन स्वामी शुक्ला पहले भी उस अस्पताल में कार्य कर चुकी है और वहां के लगभग सभी स्टाफ को वह जानती थी । नेहा शुक्ला के द्वारा कई ऐसे कागजात भी प्रेस वार्ता के दौरान दिखाए गए जिसमें पीड़िता ने दावा किया है कि उसके पिता द्वारा अपनी सारी संपत्ति नेहा शुक्ला के नाम की गई है उसके बावजूद भी उसकी दोनों बहने पीड़िता को उसके घर में रहने नहीं देते है । पीड़िता ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दोनों बहनों पर अपने घर का अधिकांश सामान चुरा लेने का भी आरोप लगाया है । प्रेस वार्ता कर नेहा शुक्ला ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत उनके द्वारा किदवई नगर पुलिस से लेकर जिले के पुलिस कमिश्नर तक से की गई पर किसी के द्वारा पीड़ित को न्याय नहीं दिलाया गया । जिससे परेशान होकर नेहा शुक्ला ने बुधवार को आईरा प्रेस क्लब में आकर प्रेस वार्ता कर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित का मानना है कि उसकी बहनों के द्वारा आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है उसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस मौन बनी देखती रहती है । आखिरकार कब मिलेगा योगी सरकार मे हमे न्याय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद