कानपुर, बतारिख 31 अगस्त 2025 को बाद नमाजे ईशा मस्जिद गौसिया मदरसा वारसिया रजविया फरीदुल उलूम शारदा नगर कानपुर में अंजुमन गुलशने रहमतुल्लिल अलामिन की एक एक अहम मीटिंग बानी ए जुलूस हजरत मौलाना मुश्ताक अहमद मुशाहिदी काजी शहर कानपुर की सदारत में हुई जिसकी निजामत हाजी मोहम्मद सलीस ने की इस मौक पर जुलूस रहमतुल्लिल अलामीन में शिरकत करने वाली मुख्तलिफ इलाकों की अंजुमनो के जिम्मेदारान व मस्जिद के इमाम हजरत ने शिरकत की काजी ए शहर ने कहा हम जुलूस रहमतुल्लिल अलामीन अपनी अकीदत व मोहब्बत के साथ निकालते हैं हमारा हर काम ऐसा हो जो इस्लामी शिआर का मुजा हीरा हो आप हुकूमत के बनाए उसूलों का पूरा ख्याल रखते हुए सिर्फ दो साउंड बॉक्स हार्न लगाऐ जिसका साउंड सुप्रीम कोर्ट के मानक के मुताबिक रखें हाजी सलीस ने कहा की साफ कपड़े सर पर टोपी या अमामा बांधकर खुशबू लगाकर अदब वह एहतराम के साथ चले और दुरुद ओ सलाम का विर्द करते रहें इस मौके पर खास तौर से मौलाना आकिब हुसैन इमाम गौसिया मस्जिद रोशन नगर मौलाना आफताब मस्जिद एक मिनारी हाफिज रिजवान हशमती मस्जिद रोशन नगर हाफिज़ मोबीन अहमद मुशाहिदी इमाम गरीब नवाज मस्जिद रानीगंज हाफिज मोनिस राजा मुशाहिदी इमाम चांद वाली मस्जिद गुरुदेव कारी शराफत हुसैन सैयद नगर हुसैनी मस्जिद हाफिज मुजीबुर रहमान हाफिज अबरार बर्रा 6 हाफिज़ मकबूल नरामऊ हाफ़िज़ साहिल रज़ा मुशाहिदी नूरी मस्जिद चौबेपुर मौलाना शमशेर अली मस्जिद मस्वानपुर नूरी मलिक आज़ाद अहमद सईद अहमद मुश्ताक़ अहमद निजामुद्दीन मौजूद रहे!
कानपुर में जुलूस रहमतुल्लिल अलामीन का आयोजन
