कानपुर, कानपुर यूथ क्लब व्यापारी संगठन के अध्यक्ष भाई आमिर सिद्दीकी और महामन्त्री विक्रम पांडे द्वारा कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन की दुकान में आकर पटका पहना कर एव मिष्ठान खिला कर स्वागत किया गया ! कानपुर यूथ क्लब व्यापारी संगठन व्यापारी हितों के लिए विगत कई वर्षों से संघर्षरत है ! कानपुर यूथ क्लब के अध्यक्ष एव महामन्त्री द्वारा कानपुर व्यापारी एसोसिएशन की टीम के साथ भविष्य में सामंजस्य बनाकर व्यापारी मुद्दों को उचित मंच पर उठाने के लिए और कानपुर व्यापारी एसोसिएशन की टीम को सहयोग के लिए निवेदन किया गया ! आपकी सहमति से यह तय हुआ कि भविष्य में कानपुर व्यापारी एसोसिएशन एव कानपुर यूथ क्लब द्वारा व्यापारी हितो के लिए आपसी तालमेल एव सहमति के साथ व्यापारियों की समस्याओं को उचित मंच पर समय समय पर उठाया जाता रहेगा ! इस अवसर पर संयोजक सरबजीत सिंह, कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह रोमी, प्रवक्ता रविंदर सिंह (अधिवक्ता), संरक्षक श्याम गुप्ता, महेंद्र सिंह खनूजा, अवधेश प्रताप सिंह, महेश केसवानी, शिवम मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे!
कानपुर यूथ क्लब व्यापारी संगठन व्यापारी हितों के लिए विगत कई वर्षों से संघर्षरत
