कानपुर नगर के राष्ट्रीय राज्यमार्ग किनारे स्थित नौबस्ता पश्चिम वार्ड 65 क्षेत्र में सरस्वती स्कूल के पास खुले देशी शराब ठेके के बाहर निकल रही महिलाओं से नशेबाजों के द्वारा अभद्रता की बात सुन दर्जनों क्षेत्रीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। सूचना पर पहुंचे पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई तो शराब बिक्री कर रहे दुकानदार ने देर रात्रि एक बिक्री करने की बात कही। पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि कितनी विषम परस्थिति है कि जब सम्बंधित विभाग के आधिकारी रात्रि 10 बजे के बाद की बिक्री रोके हुए है वहीं शराब ठेके दुकानदार निर्भीकता से खुलेआम शराब की बिक्री रात्रि भर कर रहे हैं। स्थानीय योगाचार्य नीलम गुप्ता ने कहा कि उनके घर के सामने ही देशी शराब ठेके के खुल जाने से रात भर नशेबाज उठा पटक करते रहते है। देर रात्रि से सुबह प्रातः काल के समय में भारी संख्या में शराब का सेवन करने वालों की भीड़ मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्गों और महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आलम यह है कि जरा सा बोल देने मात्र से ही शराब का सेवन किए व्यक्ति अभद्र भाषा में गाली गलौज करते है। नीलम के मुताबिक अब उन्हें अपने ही घर में रहने से डर लगने लगा है। पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन को मौके पर बुला समस्त स्थितियों के बारे में बताया तथा जल्द ही इस समस्या के समाधान कराने की बात कही। इस मौके पर मुख्य रूप से अमित तिवारी राजीव गुप्ता विकास बाजपेई विजय वर्मा राजेश शुक्ला भानु ठाकुर सुनील शर्मा ऋतिक शर्मा विकास मेहरोत्रा अर्जुन कुमार रोहित शर्मा अनुज कुमार उत्सव सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।
नशेबाजों के द्वारा की जा रही अभद्रता के विरोध में पार्षद क्षेत्रीय जनमानस के संग सड़क पर उतरे
