योद्धाओं को समस्यामुक्त कर बुराइयों के खिलाफ जंग और होगी मजबूत

कानपुर,
ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुप्रीमो शिवमंगल सिंह (एडवोकेट, आईपी) ने मंगलवार को “समस्या मुक्त योद्धा अभियान” की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जब तक संगठन के पदाधिकारी, योद्धा और शुभचिंतक स्वयं समस्याओं से मुक्त नहीं होंगे, तब तक वे समाज में व्याप्त बुराइयों और अन्याय के खिलाफ प्रभावी संघर्ष नहीं कर पाएंगे।

संगठन का संकल्प

ऑपरेशन विजय वर्ष 2011 से समाज में व्याप्त नशा, भ्रष्टाचार, अन्याय व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्षरत है। संगठन की कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि अब पहले अपने ही योद्धाओं, पदाधिकारियों और शुभचिंतकों को व्यक्तिगत समस्याओं से मुक्त किया जाएगा। इसके बाद वे और सशक्त होकर समाज के हित में काम कर सकेंगे।

6 सदस्यीय कमेटी का गठन

इस अभियान की निगरानी स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह करेंगे। इसके लिए संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने 6 वरिष्ठ पदाधिकारियों की कमेटी गठित की है, जिसमें शामिल हैं –

सूचेता यादव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)

विवेश यादव (एडवोकेट हाई कोर्ट, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव)

विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट हाई कोर्ट, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष)

प्राखर पाठक (वरिष्ठ पदाधिकारी)

संजय शुक्ला (पदाधिकारी)

फैज मोहम्मद शेख (कार्यालय प्रभारी)

अभियान की समय-सीमा

“समस्या मुक्त योद्धा अभियान” 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इसके लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका यादव (एडवोकेट, हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने विधिवत कार्यालय आदेश जारी किया है।

शिवमंगल सिंह का बयान

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा –
“हमारे योद्धा और शुभचिंतक ही यदि व्यक्तिगत समस्याओं से जूझते रहेंगे, तो वे बुराइयों के खिलाफ कैसे डटकर लड़ पाएंगे? यही कारण है कि यह अभियान शुरू किया गया है। जल्द ही ऑपरेशन विजय अपने योद्धाओं के साथ सर्व समाज को भी समस्यामुक्त बनाने की कार्ययोजना पर कार्य करेगा।”

इस नए अभियान की समर्थकों और शुभचिंतकों द्वारा जोरदार सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद