कानपुर,इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 311 द्वारा बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में अपने विशेष सेवा प्रकल्प उड़ान द पावर साइकिल डोनेशन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों को साइकिल प्रदान कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और आत्मनिर्भर बनाना था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायका नीलिमा कटियार व कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन मनीषा बाजपेई व डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार आरती मल्होत्रा उपस्थित रही वही गणमान्य अतिथियों एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन का भी स्वागत किया गया वही मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार ने कहा कि इनर व्हील की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। वही डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन मनीषा बाजपेयी ने कहा कि कानपुर के विभिन्न क्लबों को जोड़कर आगे भी कई प्रोजेक्ट्स करने की योजना है। वही कानपुर ज़ोन के विभिन्न क्लब्स द्वारा साइकिल प्रदान करना,जिसमें कानपुर के विभिन्न क्लबों द्वारा भाग लिया गया जिसमें कुल मिलाकर 50 साइकिलें जरूरतमंद बेटियों को प्रदान की गईं। एक लाभार्थी को मंच पर बुलाया गया,जिसने अपनी खुशी और आभार व्यक्त कर सभी को भावुक कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सबा युनुस द्वारा किया गया व देविका द्वारा स्वागत भाषण दिया गया और कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ जिसमें सभी क्लब्स के अध्यक्ष,सचिव व संगठन के पदाधिकारी,अतिथियों एवं सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 311 अपने आदर्श वाक्य वुमन फॉर वुमन और वर्ष 2025-26 की अंतरराष्ट्रीय थीम स्टेप अप एंड लीड बाई एग्जांपल के तहत इसी तरह समाज में बदलाव की प्रेरणा बनती रहेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष नीलम धवन,अलका भार्गव,प्रोफ़ेसर मृदुला शुक्ला,आरती त्रिपाठी,रितु जैन,सरिता गुप्ता,ममता अवस्थी,स्मृति रस्तोगी,संगीता माहेश्वरी,उषा गुप्ता,डॉ. सबा युनुस,वीशू अरोरा,शशि गुप्ता,मिली गुप्ता,डॉ. रोचना बिश्नोई,मंजू अवस्थी,जया साहू,निर्मला सिंह,सरोज कटियार,उदिता शर्मा,गीता गुप्ता,विनोद ऋषि,संध्या गुप्ता,अनामिका अग्रवाल,रीना धीर,पंखुड़ी गुप्ता,समता खन्ना,दीप्ति गुप्ता सहित आदि मौजूद रही।
इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की पहल से 50 बेटियों का सपना साकार
