6 छात्र-छात्राओं को नकद धनराशि देकर किया जायेगा सम्मानित
कानपुर। 26 नवम्बर रविवार को रजबी ग्राउण्ड परेड हुसैनी कैडरेशन का 49वां हुसैन दिवस समारोह के भव्य इजलास को हज़रत मौलाना कल्बे रूसैद साहब, दिल्ली व मौलाना कमर सुल्तान साहब, दिल्ली खतीबे अहले सुन्नत हजरत मौलाना अमीर हमजां अशरफी मुम्बई व मौलाना नदीम असगर, हजरत मौलाना गुलाम हुसैन दिल्ली फतेहपुर से मौलाना आबिद रिज़नी, मौलाना यासूब अब्बास प्रवक्ता, शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपने नूरानी इरशादात आलिया से इजलास को मुरव्वर व मुजल्ला फरमायेंगें। इनके अलावा आलिमेदीन और शोयरा कराम भी बारगाहे हसैनी में अपना कलाम पेश करेंगे। प्रेस क्लब कानपुर की वार्ता में चेयरमैन हाजी कबीर जैदी (अध्यक्ष) अली अख्तर रिजवी, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता हाजी मुसिफ अली रिजवीर रईसुल हसन रिजवी (कोषाध्यक्ष) उपाध्यक्ष मुशीर आन्दी, मास्टर मो० असगर चीफ एडिटर, एजुकेशन सेफेटरी मुशर्रफ हुसैन रिजयी, अफसर हुसैन, एहसान हुसैन सचिव, डॉ० जुल्फिकार अली रिज़वी (मीडिया प्रभारी) ने बताया कि हुसैन दिवस समारोह का आयोजन हजरत इमाम हुसैन की विलादत के संदर्भ में तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालने के लिये मनाया जा रहा है। बार्ता में बताया गया आज से 1383 वर्ष पहले पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद (स.अ.) के नवासे हज़रत इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में इराक का शासक यजीद की इस्लाम और मानव विरोधी ताकतों के खिलाफ अपने 72 के छोटे से सश्कर के द्वारा बजीव की लाखों फौज़ों का मुकाबला करते हुए जसत्य का सर कुचलते हुए अपनी और अपने 71 साथियों की अजीम कुर्बानी आस्तार की बारगाह में पेश की थी और सत्य को असत्य पर विजयश्री दित्ताई। प्रेसवालों में बताया गया कि हुसैनी फेडरेशन रजयी ग्राउण्ड (परेड मैदान) में नवम्बर दिन रविवार को हुसैन दिवस समारोह का अजीमुरज्ञान इजलास का आयोजन कर रहा है जिसको शिया धर्मगुरू मौलाना करचे स्वीद साहब नई दिल्ली बनारस से गौलाना नदीम असगर छातीचे अहले सुन्नत मौलाना अमीर हरूमा, मालेगांव मुम्बई, मौलाना आषिद रिजवी, फतेहपुर, मौलाना गुलाम हुमेन दिल्ली, मौलाना कमर सुल्तान साहब दिल्ली, जनाब संजय मिश्रा शौक साहब के अलावा 3 शापर भी तशरीफ ला रहे हैं जिनमें सुहेल बस्तयी साहब, जनाब एहतशाम जौनपुरी साहब, लखनऊ से नूरूल असरार जाफरी तशरीफ ला रहे हैं।
जनाब पासूब अभ्यास प्रवक्ता आल इण्डिया शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड लखनऊ भी तशरीफ ला रहे हैं जो 49वें हुसैन दिवस समारोह को सम्योचित करेंगे। ये समारोह दो सत्रों में सम्पन्न होगा। पहला जलसा शुरू होने से पहले विधवाओं, यतीम लड़कियों को सिलाई मशीन व कम्बल की कुरमाअंदाजी (लाटरी) ठीक 11 बजे दिन में होगी, जिसकी पी मौलाना अजहर अब्बास इमामे जुमा, जाजमऊ के कर कमलों से द्वारा निकाली जायेगी। जलसे का आगाज मौलाना अजहर अब्बास साहब तिलावते कुरआन पाक से करेंगें। पहले जलसे की सदारत जनाब बाकिर शमीम रिजवी साहब, ए.डी.जे.(पास्को) कानपर देहात करेंगे। हुसैनी फेडरेशन 49वें इजलास के अवसर पर दो आशिकाने हुसैन को करबलाए मुअल्ला की भेजने के लिये कूपन का वितरण 12 बजे दिन से 3 बजे तक व शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक वितरित किये जायेंगे। दूसरे जलसे की अध्यक्षता जनाब नदीम अब्बास जैदी चेयरमैन नगर पंचायत अमरोहा करेंगे। यू.पी. बोर्ड में हाईस्कूल और इण्टर में बरीयता प्राप्त 6 छात्रों या छात्राओं को अपने कर कमलों द्वार। 1001/- रू0 का इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा।
इस प्रेस वार्ता में चेयरमैन हाजी कबीर जड़ी अली अख्तर रिजवी प्रवक्ता हाजी मुंशीप अली रिजवी रईसुल हसन अफसर व एहसान हुसैन मुशर्रफ हुसैन उपस्थित रहे।