पुलिस को फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार, दावा- 10 दिन के भीतर दाखिल होगा आरोपपत्र

रिपोर्ट- कानपुर ब्यूरो

कानपुर में कपड़ा कारोबारी मनीष कनौडिया के बेटे कुशाग्र अपहरण, हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस तेजी से पर्चे काटने में जुटी है। अब तक 12 पर्चे काटे जा चुके हैं। इसमें बयान और बरामदगी शामिल है। आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल करने के लिए पुलिस को अब फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। बीते 30 अक्तूबर को आचार्यनगर निवासी कुशाग्र कनौडिया का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने उसकी ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और साथी शिवा गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने तीनों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर चापड़, पन्नियां, बोरी आदि बरामद किया था।
सीसीटीवी और आरोपियों के असल वीडियो को मिलान, फिरौती पत्र में हैंड राइटिंग का मिलान और स्कूटी की फोटो आदि का मिलान के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया था। तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन भी जांच के लिए लैब भेजे गए। इनकी रिपोर्ट आते ही आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के साथ ही 10 दिनों में चार्जशीट को फाइनल कर लिया जाएगा। कटे पर्चों की वह खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद