नशा मुक्ति सेनानियों ने धूम्रपान मुक्त भारत के साथ केक काटा…ज्योति बाबा

1 घंटे हुक्का पीना 100 सिगरेट के बराबर है होता

धूम्रपान एवं प्रदूषण मुक्त भारत संदेश के साथ केक काटकर ज्योति बाबा ने मानव प्रकाश पर्व मनाया

जिम्मेदारी से प्रतिदिन नशा व प्रदूषण मुक्त दीपोत्सव मनाए… ज्योति बाबा

नशा मुक्ति सेनानियों ने धूम्रपान मुक्त भारत के साथ केक काटा…ज्योति बाबा
बीते 3 वर्षों में लोकसभा में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक कैंसर से पूरे भारत में 2020 में मरने वालों की संख्या
7,70,230 थी नशा जोकि हमारे शरीर के लिए बेहद ही नुकसानदायक है जिसके कारण नशा करने वाले इस नशे का शिकार होकर बड़ी ही दर्दनाक मौत का शिकार हो जाते हैं
धूम्रपान छोड़ना बहुत समर्पण और प्रेरणा का काम है क्योंकि जो लोग नियमित रूप से धूम्रपान करते हैं उनके शरीर को इसकी लत लग जाती है और छोड़ने पर वे तंबाकू के लिए तरसते हैं लगभग गुलाम हो जाते हैं इसीलिए शरीर रूपी मंदिर को धूम्रपान व प्रदूषण से दूषित ना करें उपरोक्त बात मोदी जी के नशा मुक्त भारत संकल्प के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व हिंदू किन्नर सभा के संयुक्त तत्वावधान में प्रकाश पर्व दीपावली के परिप्रेक्ष्य में नशा व प्रदूषण मुक्त भारत के लिए केक काटने के बाद हुई स्वास्थ्य चौपाल में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि न केवल दीपावली के दौरान बल्कि जीवन के सभी पहलुओं में हमें सिंपलीसिटी की भावना का सपोर्ट लेना चाहिए यह एक नई शुरुआत हो अपनों के साथ बिताए पलों को प्रायोरिटी देने और लाइफ पर बेस्ड खुशियां ढूंढने की याद दिलाने वाला हो, सेलिब्रेशंस को मैटेरियलिस्टिक परसूट्स में बदलने की इच्छा रोकिए, बजाय इसके हमारे उत्सव,कृतज्ञता,एकता और पृथ्वी पर कम फुटप्रिंट्स के प्रति समर्पित हो जो आने वाली जेनरेशन को एक सस्टेनेबल और सक्षम सजग जीवन की ओर एनकरेज करें, ज्योति बाबा ने आगे बताया कि अक्सर युवा किशोर लोग समझते हैं कि हुक्का पीना सिगरेट पीने के मुकाबले कम खतरनाक है जबकि एक घंटा हुक्का पीना 100 सिगरेट पीने के बराबर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत सिंह पम्मी भैया ने कहा कि एक अध्ययन के अनुसार 12-17 आयु वर्ग के वर्तमान हुक्का उपयोगकर्ता में से 79.6 परसेंट का कहना है कि वो हुक्का का उपयोग करते हैं क्योंकि वो उत्पाद का उपयोग करते समय सामाजिकरण पसंद करते हैं मंगलामुखी मन्नत मां ने कहा कि धूम्रपान नशा के बढ़ते प्रयोग के चलते युवाओं में नपुंसकता के रोगी बहुतायत में पाए जा रहे हैं जिससे भावी पीढ़ी के साथ भारत के स्वस्थ भविष्य पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है सामाजिक कार्यकर्ता विकास गौड़ एडवोकेट व पीपल लाइव संस्था के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि धूम्रपान हुक्काबार से अब बढे वायु प्रदूषण के कारण कैंसर, हृदय रोग,फेफड़े का कैंसर के साथ सीओपीडी के रोगी बहुतायत से मिल रहे हैं इसीलिए धूम्रपान आप छोड़कर आर्थिक,शारीरिक व मानसिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अंत में ज्योति बाबा ने सभी को नशा व प्रदूषण मुक्त भारत के लिए एक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया। अन्य प्रमुख ऐश्वर्य,प्रदीप गुप्ता, मनीष गुप्ता ज्योति मिश्रा ज्योत्सना गुप्ता,अंजू,टुकटुक,श्रवण,शिवम,जे पी गुप्ता इत्यादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद