जिलाधिकारी अपडेट 09 नवंबर, 2023 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी विशाख जी० की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मैनेजमेन्ट समिति/जिला स्वच्छता समिति, सामूहिक विवाह योजना, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से संचालित हॉट कुक्ड मील योजना संचालन की स्थिति, गौवंश आश्रय स्थलों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जनपद में लक्षित मॉडल ग्रामों के सापेक्ष कुल 112 ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस के मॉडल श्रेणी में घोषित किया जा चुका है। सामूहिक विवाह योजना हेतु शासन द्वारा 2168 का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक 203 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। हॉट कुक्ड मील योजना के अंतर्गत प्रतिदिन पकाया हुआ भोजन आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा। समीक्षा बैठक में जिला स्वच्छता समिति, सामूहिक विवाह योजना, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से संचालित हॉट कुक्ड मील योजना, गौवंश आश्रय स्थलों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
जिला पंचायत राज अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में आवंटित बजट के सापेक्ष अभी तक शत प्रतिशत व्यय न करने वाली ग्राम पंचायतों के पर्यवेक्षणीय सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए तथा संबंधित खंड विकास अधिकारी को कारण बताओं नोटिश निर्गत कराया जाए।
जिला पंचायत राज अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि 01 माह के अंदर जनपद की शत प्रतिशत ग्राम पंचायतों का जेम (GEM) पोर्टल पर पंजीकरण हो, जिससे ग्राम पंचायतों में होने वाली क्रय प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाया जा सके।
विकास खंड- कल्याणपुर, सरसौल एवं चौबेपुर में 05-05 एवं शेष विकास खंडों में 01-01 मॉडल ग्राम पंचायतों का चयन कर वेस्ट टू रिसोर्स/ग्राम पंचायत में आय के संसाधन बढ़ाए जाने एवं उक्त ग्राम पंचायतों में रेवेन्यू मॉडल बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
जिला स्वच्छता समिति की बैठक के दौरान ग्राम पंचायतों में घर-घर कूड़ा कलेक्शन हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया जाए तथा स्वच्छता शुल्क के रूप में ग्राम पंचायतों के घरों में 01 रू प्रतिदिवस तथा अन्य दुकानों, संस्थाओं एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े का आकलन करते हुए स्वच्छता शुल्क नियमानुसार निर्धारित किया जाए। साथ ही खुले में कूड़ा फैलाने वालों के ऊपर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
जनपद में क्रियाशील आर.आर.सी. सेन्टर में बनाई जा रही वर्मी कम्पोस्ट को उद्यान विभाग एवं वन विभाग की पौधशालाओं में उपयोग किए जाने हेतु नजदीकी आर.आर.सी. सेन्टर से क्रय किए जाने के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी को दिए।
जनपद में विकास खंड स्तर पर कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए कराए जाने वाले निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता एवं अन्य विभागों के साथ तहसील स्तरीय समन्वय स्थापित कराए जाने हेतु संबंधित खंड विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक तहसील दिवस के आयोजन के उपरांत बैठक आयोजित कराएं।
विकास खंड कल्याणपुर, ककवन, चौबेपुर, शिवराजपुर में सामूहिक विवाह योजनांतर्गत अत्यधिक कम आवेदन प्राप्त होने के कारण समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन कराए जाने हेतु विशेष प्रयास किए जाएं तथा सामूहित विवाह कराए जाने हेतु कार्यक्रम स्थल के चयन के साथ-साथ विवाहित जोड़ों को विवाह के उपरांत दी जाने वाली सामान को एक माह के अंदर क्रय किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सामूहिक विवाह योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन तथा स्वीकृति/अस्वीकृति की कार्यवाही निर्धारित समयांतर्गत की जाए।
सभी खंड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनपद में निर्माणाधीन 17 गौवंश आश्रय स्थलों को इस माह के अंत तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाए। अन्यथा की स्थिति में संबंधित खंड विकास अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही संस्थित की जाएगी।
जनपद में जिन-जिन विकास खंड़ों में वृहद गौवंश आश्रय स्थल नहीं है, उन विकास खंड़ों के संबंधित खंड विकास अधिकारी शीघ्र उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर वृहद गौवंश आश्रय स्थल के निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन कराया जाए तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा प्रस्ताव शासन को प्रेषित कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, उपायुक्त श्रम रोजगार रमेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर आदि अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौवंश आश्रय स्थलों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई संपन्न
