*दिनांक-* 06 नवंबर 2023
*👉कानपुर सम्मेलन में शिवमंगल सिंह ने कहा सर्व समाज के लोग रहे टेंशन मुक्त समस्याओं के लिए ऑपरेशन*
*👉ऑपरेशन विजय के उत्तर प्रदेश में सम्मेलन जारी कानपुर सम्मेलन में पहुंचे ऑपरेशन विजय सुप्रीमों*
*👉ऑपरेशन विजय की कार्य योजना पर विश्वास कर उत्तर प्रदेश में हजारों योद्धाओं ने ली सदस्यता- शिवमंगल सिंह*
*👉ऑपरेशन विजय के सक्रिय योद्धाओं की हो रही पहचान कानपुर नगर में अल्का मिश्रा को मिली अहम जिम्मेदारी*
*👉कानपुर सम्मेलन में शिवमंगल सिंह ने दोहराया अपना संकल्प, वोट नहीं जीवन भर मांगूंगा आपकी समस्याएं*
समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को मिटाने में युद्ध स्तर पर संघर्षरत गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महमहिमों द्वारा सराहनीय एवं सेना से कई बहादुरी के अवॉर्डों से सम्मानित व 2011 से तन, मन, धन से समाज में व्याप्त खतरनाक सामाजिक बुराइयों को मिटाने के साथ-साथ समाज हितार्थ बने व वर्तमान समय में भ्रष्ट व निष्क्रिय हो चुके सरकारी ढांचे को बदलने के लिए संघर्षरत, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी की कार्य योजना के तहत लगातार उत्तर प्रदेश में सम्मेलन किए जा रहे हैं। जिसके तहत विगत दिवस उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऑपरेशन विजय के सम्मेलन किए गए।
जिसमें कानपुर नगर पनकी पड़ाव में वहां की ऑपरेशन विजय योद्धा अल्का मिश्रा द्वारा आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आईपी) ने जहां ऑपरेशन विजय योद्धाओं से दिल खोलकर आम जनता के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने की सलाह देते हुए कहा कि आपके इस काम के लिए आपको इस धरती पर ही नहीं बल्कि ईश्वर की यहां भी सम्मान मिलेगा क्योंकि समाज के लिए काम करना ही मनुष्य का सबसे बड़ा परोपकारी व बेसिक कार्य है। वहीं उन्होंने आम जनता से कहा की इस युग में आपके सबसे करीबी सबसे ज्यादा लुटेरे हैं, जो आपकी संपत्ति के लिए आपके करने का भी इंतजार नहीं करती उससे पहले ही छीनने की कोशिश करते हैं, उनके लिए समाज में कोई ऐसा गलत काम ना करना जिसके कर्मों की सजा से आपका यह जीवन इस लोक के साथ-साथ परलोक में भी खराब हो जाए।
अंत में उन्होंने ऑपरेशन विजय योद्धाओं एवं उपस्थित जनसमूह से कहा कि आप लोग टेंशन मुक्त होकर सत्कर्म करके रात की चेन की नींद सोए, आपकी समस्याओं के लिए ऑपरेशन विजय कार्यालय के 24 घंटे दरवाजे खुले हैं।
वही ऑपरेशन विजय की कार्य योजना को विस्तार से बताते हुए ऑपरेशन विजय के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि ऑपरेशन विजय 2011 से सभी सामाजिक बुराइयों को मिटाने के साथ-साथ आम जनता की व्यक्तिगत समस्याओं के लिए तन मन धन से कार्य कर रहा है और भविष्य में लगातार कार्य करता रहेगा, जिसके तहत अब तक ऑपरेशन विजय ने हजारों सर्व समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाया है, जिन्होंने वर्तमान समय की व्यस्त एवं खर्चीली न्यायिक प्रक्रिया में न्याय की उम्मीद छोड़ दी थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑपरेशन विजय कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष सुखबीर सिंह यादव एवं कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष संजय यादव ने की व पनकी पड़ाव कानपुर सम्मेलन को कई ऑपरेशन विजय के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया।ऑपरेशन विजय पनकी पड़ाव के सम्मेलन में सैकड़ो की संख्या में ऑपरेशन विजय योद्धा पदाधिकारी समाजसेवी एवं मीडिया बंधु शामिल हुए।