रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी

कानपुर

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दृष्टिगत दिनांक 03.11.2024 को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निम्नवत निर्देश दिये गये:-
1-समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह विशेष अभियान तिथियों पर पुनरीक्षण कार्य की निगरानी हेतु अपनी-अपनी विधानसभा में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर प्रभारी अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित कर लें। पूर्व प्रद्त्त निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर एक जनपदीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं, जिसके प्रभारी अधिकारी अरुण कुमार, उप निदेशक कृषि, कानपुर नगर को बनाया गया हैं।
2-समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व प्रदत्त निर्देशों के क्रम में उनकी विधानसभा में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सुपरवाइजर तथा बी0एल0ओ0 का पुनः प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न करा लिया गया है।
3-विशेष अभियान दिवस दिनांक 04.11.2023(शनिवार) को सम्पूर्ण समाधान दिवस होने के कारण समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा के बूथों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों में आवंटित कर यह सुनिश्चित कराये कि वह अपने आवंटित क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजर की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये पुनरीक्षण कार्य सफल बनाये।
4-निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वह यह सुनिश्चित कराये कि बी0एल0ओ0 के पास मतदेय स्थलों पर फार्म 6, 7 ,8 आदि की प्रर्याप्त उपलब्धता रहें, जिससे जन सामान्य को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। आयोग द्वारा पुनरीक्षण हेेतु निर्धारित विशेष कार्यक्रम की तिथियां निम्नवत् हैः-
कार्यक्रम
1-दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से
दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 तक
2-विशेष अभियान तिथियां दिनांक 04 नवम्बर, 2023
दिनांक 05 नवम्बर, 2023
दिनांक 25 नवम्बर, 2023
दिनांक 26 नवम्बर, 2023
दिनांक 02 दिसम्बर, 2023
दिनांक 03 दिसम्बर, 2023
3-निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024
विशेष अभियान तिथि में बी0एल0ओ0 अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। जन सामान्य, मतदाता सूची का निरीक्षण कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित, अपमार्जित एवं प्रविष्टि आदि शुद्व कराने के लिये निम्न फार्मो का प्रयोग कर सकेंगे।
1-प्रारूप-6- मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिये निवास एवं 18 से 25 वर्ष के मतदाताओं को आयु संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
2-प्रारूप-7 मतदाता सूची से नाम हटाने/अपमार्जित करने के लिये प्रारूप-7 पर आवेदन किया जायेगा।
3-प्रारूप-8 मतदाता सूची में प्रविष्टि में संशोधन, डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र, निवास परिवर्तन होने पर प्रारुप-8 में आवेदन प्रस्तुत किया जायेगा।
4-अर्ह मतदाता अपना आवेदन पत्र वोटरहेल्पलाइन एप के माध्यम से भी कर सकते हैं।
18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के संबंध में प्रकल्पित हैं कि उनका नाम पूर्व में कही शामिल होगा। अतः ऐसे मतदाताओं को निवास परिवर्तन की दशा में नाम शामिल किये जाने के संबंध में उन्हें फार्म-6 के स्थान पर फार्म-8 भरना चाहियें।
मतदान केन्द्रो पर पदाभिहित अधिकारियों एवं बी0एल0ओ0 को आवश्यक संख्या में फार्म 6, 7 एवं 8 आदि प्रपत्र उपलब्ध कराये गये हैं।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम से उन्हें अवगत कराया गया है और पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए बूथ लेबिल एजेन्ट तैनात करने की अपेक्षा की गयी हैं। बूथ लेबिल एजेन्ट एक बार में 10 फार्म एवं पूरे पुनरीक्षण अवधि में 30 फार्म जमा करा सकते है।
अतः जनपद के सभी जनमानस से आग्रह है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 में उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये और उक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद