कानपुर के मोती झील स्थित लान न. 2 पर दिवाली बाजार का शुभारंभ कानपुर नगर की महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे के द्वारा फीता काट किया गया। वही बातचीत के दौरान महापौर ने दीपावली बाजार की जमकर सराहना की वही प्रबंधन निदेशक आमिर सिद्दीकी ने बातचीत के दौरान बताया पिछले 17 वर्षों से हम लोग मोतीझील लान में दीपावली बाजार लगवाते हैं ।इस बार 150 दुकान के करीब स्टाल ग्राहकों के लिए लगाए गए हैं। जहां पर दिवाली बाजार मे .स्कूटी , गणेश लक्ष्मी की मूर्ति घरेलू का सजावट सामान किचन का समान गद्दा बेड रजाई ,आईना, मेहँदी, सलवार सूट , लहंगा चुनरी साड़ी बिस्किट टॉफी साबुन सर्फ एक्सेल, टॉयलेट क्लीनर, रंग बिरंगी इलेक्ट्रॉनिक झालर,
कार्टून नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए फायर पान , काजू बादाम पिस्ता केसर , अखरोट, टोस पुलाव चावल सरसों का तेल धनिया खड़ी और पीसी हल्दी गरम मसाले, आटा शुद्ध, चाय की पत्ती रंग-बिरंगे गिलास पानी के रंग-बिरंगे मिट्टी के बने हुए चाय के कप रंग बिरंगी चाय और गरम पानी के लिए केतली , दरी, चादर
महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अंडर गारमेंट, इनर ऊनी पैजामा स्वेटर तरह-तरह की रंग बिरंगी सर्टे टी-शर्ट जींस महिला एवं पुरुष के लिए नन्हे मुन्ने बच्चों एवं बूढ़े बुजुर्ग एवं जवान के लिए भीषण ठंड के मौसम के लिए स्वेटर साल लेदर की जैकेट दास्तान मोजा वैटरी दो पहिया वाहन चार्जिंग वाले दीपावली सजावट के घरों के लिए तरह-तरह की नई-नई वैरायटी
इलायची अंजीर अखरोट चना लिया अरहर की दाल अशोक मसाले कैच मसाले घड़ी साबुन घड़ी डिटर्जेंट पाउडर मोर साबुन मोर डिटर्जेंट पाउडर, टूथपेस्ट डलिया टोकरी हाथों से बनी हुई प्यारी प्यारी गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति , कुर्सी, वजन तोलने के लिए घरेलू कांटा थकान मिटाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन
रंग बिरंगी मोमबत्ती हाथों से बनी हुई दिपक दियाली दिपक बेहतरीन ब्रांडेड लेदर एवं बिना लेदर के महिला एवं पुरुष पर्स बेल्ट महिलाओ के लिए स्पेशल नाइट सूट घर एवं ऑफिस में कोने में छिपी हुई धूल गर्दा को निकालने के लिए स्पेशल इलेक्ट्रॉनिक मशीन स्पेशल कपड़ा मशीन फ्रीज रंगीन टीवी, कूलर घरेलू गैस लाइटर घरेलू गैस चूल्हा पानी की बोतल एवं ठंडा गरम करने की पानी की बोतल इलेक्ट्रॉनिक चाय काफी
बनाने का इलेक्ट्रॉनिक जग
बेहतरीन मसाले का बना हुआ अचार
नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए कई प्रकार की स्वादिष्ट टाफिया चॉकलेट तवा बेलन चिमटा, चूड़ी कंगन नाक और कान के टॉप्स डिजाइनर रोड गोल्ड की हर सोने के जैसी दिखने वाली तरह-तरह की अंगूठियां चैन
एव स्टील एवं पीतल के घरेलू बर्तन प्यारी- प्यारी माट्टियों की बनी हुई भगवान शंकर भगवान कृष्ण मां दुर्गा गणेश लक्ष्मी मां काली कुबेर जी हनुमान श्री राम श्री खाटू श्याम लोगों को आकर्षित करने वाली मूर्तियों एवं छोटे बच्चों के खेलने के लिए मिट्टी के ढेर सारे बर्तन दरवाजे के बाहर सजाने के लिए ढेर सारे आइटम इस मार्केट में उपलब्ध है साथ ही
स्वादिष्ट खाने वाला अमेरिकन भुट्टा
अशोक मसाले के दिपावली पर धमाकेदार
रसोई मसाले स्पेशल ठंडाई, एवं नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए खाने-पीने के लिए मैगी पिज़्ज़ा सैंडविच चाऊमीन स्वादिष्ट बतासे गरमा गरम चाय काफी कोल्ड ड्रिंक रियल जूस ग्रीन टी कोल्ड कॉफी के अधिक से अधिक आकर्षक वस्तू इस दिवाली बाजार मे उपस्थित है। साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चो महिलाए, एव पुरुषो के लिए विशेष खान-पान के भी स्टाल लगाए गये है। साथ ही कानपुर की जनता को बंपर डिस्काउंट और फ्री कूपन पर हर घंटे इनाम भी दिया जाएगा। साथ ही दीपावली बाजार पर ग्राहकों की आने की एंट्री जो की बिल्कुल निशुल्क है। साथ ही मैं महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे का तहदिल से आभार करता हूं। साथ ही मित्र पुलिस का भी आभार करता हूं जिनके सहयोग से लगातार हम लोगों का साथ बना रहता है।इस मौके पर मोती झील दीपावली बाजार में मुख्य रूप से कानपुर महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे आमिर सिद्दीकी,, वारिस सिद्दीकी,, इमरान खान,, आदि लोग उपस्थित रहे।