ऑल इंडियाnac राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल का धरना-प्रदर्शन

कानपुर ऑल इंडियाnac राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की निरंतरता में होने वाली मासिक आम सभा रावतपुर बस स्टेशन कानपुर में मंडल कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में गरिमामयी
उपस्थित के साथ संपन्न हुई सभा में सर्वप्रथम नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी एवं महिला विगंकी प्रांतीय मुख्य सचिव सुधा निगम का क्रमशः सभी लोगों ने माल्या अर्पण व पुष्प गुछ देकर स्वागत सम्मान किया गया। तिवारी ने सभी का अभिनंदन वंदन कर धन्यवाद देते हुए अपने उद्बोधन में मंडल के समस्त जिलों में मिटिगें कर भारी संख्या के साथ दिनांक 7 दिसंबर 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली में भारी संख्या बल के साथ विशाल धरना प्रदर्शनकर चार सूत्री मांगे रुपया 7500 +डिए के साथ पति पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि देने के लिए सरकार को शीघ्र निर्णय लेने व लागू करने के लिए मजबूर करेंगे।
जय रूप सिंह परिहार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 6 वर्षों से लगातार पूरे देश में विभिन्न प्रकार के आंदोलनकिये निर्णायकमाननीयोको ज्ञापन देकर कई दौर की वार्ताओं में दिए गए आश्वासन के बाद भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया इस हठ धर्मी गूंगी बहरी सरकार की झूठी कथनी करनी को दर्शाता है यदि शीघ्र मांगे नहीं पूरी की गई तो आगे होने वाले चुनाव में सबक सिखाने का कार्य करेंगे और आखरी दम तक करो मरो के साथ आर पार की लड़ाई कर अपना हक लेकर रहेंगे। राष्ट्रीय सलाहकार श्री राजेश कुमार शुक्ला जी ने अपने संबोधन में कहा कि 30 से 35 वर्ष तक रात दिन खून पसीना बहा कर देश के विकास और समाज की सेवा करने के बाद इस भीषण महंगाई में मात्र एवरेज अल्प पेंशन रुपया 1171 देकर आर्थिक रूप से कमजोर घर परिवार में
उपेक्षित जीवन जी रहे असहाय वयो वृद्धो के साथ सरकार घोरअन्याय कर रही है जिसका खामयाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। शुक्ला ने भारी संख्या के साथ दिल्ली रैली में पहुंचने के लिए आवाहन किया। अशोक कुमार यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सरकार लगातार 6 वर्षों से झूठे आश्वासन देकर हम अल्प पेंशन भोगियों के साथ धोखा कर रही है आज अभाव की जिंदगी जी रहे आर्थिक शारीरिक मानसिक रूप से कमजोर असहाय वयोवृद्ध 200 से ढाई सौ प्रति दिन मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं इसलिए दिनांक 7 दिसंबर 2023 को भारी संख्या के साथ दिल्ली पहुंचकर सरकार को चेतावनी देना है कि अगर मांगे शीघ्र पूर्ण नहीं की गई तो आगे होने वाले चुनाव में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
सभा को सुंदरलाल पांडे कृपा शंकर शुक्ला सुधार निगम पीसीमिश्रा पुत्तू सिंह कुशवाहा रामदयाल शर्मा उदयवीर सिंह यादव बसंत लाल अरुण कुमार चतुर्वेदी सुधीर कुमार मिश्रा केपी वर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया।
सभा में प्रमुख रूप से ओम नारायण बाजपेई डीएन शुक्ला शीतला प्रसाद वाजपेई हरि शंकर शुक्ला हर प्रसाद शुक्ला आरपी गुप्ता जय सिंह सचान पी एन तिवारी ओपी शुक्ला छन्नू लाल सचान मोहम्मद इस्माइल सकुर अहमद उस्मान खान चंद्र प्रकाश सर्वेश सिंह राठौर डीके श्रीवास्तव जेपी पाठक के के मिश्रा गंगासागर अशरफ अली जागेश्वर जितेंद्र सिंह धनगर आदि लोग उपस्थित रहे।
अंत में अशोक कुमार यादव ने आए हुए मंडल के समस्त जिलों के सम्मानितपदाधिकारियोव सदस्यों का अभिनंदन कर आभार व्यक्त करते हुएसभा के समापन की घोषणा की सभा का संचालन जय रूप सिंह परिहार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद