कानपुर में वंचित महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जेके ऑर्गनाइजेशन ने 1001 सिंगर सिलाई मशीनों का निःशुल्क वितरण किया
20 अक्टूबर 2023, कानपुर: दुनियाभर में विभिन्न देशों में अपनी सुद उपस्थिति और मल्टी-बिजनेस, मल्टी प्रोडक्ट व मल्टी-लोकेशन ऑपरेशन्स के साथ 138 वर्षों से अधिक की विरासत वाले मल्टीनेशनल ग्रुप जेके ऑगाइजेशन (JK Organisation) ने सिंगर इंडिया लिमिटेड (Singer India Limited) के साथ साझेदारी की है, जो सिलाई मशीनों और होम एप्लायसेज का एक अराणी निर्माता है। समाज कल्याण के उद्देश्य को प्रखर रखते हुए, समाज कल्याण एवं महिला सशक्तीकरण पहल के तहत कंपनी ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश की वंचित महिलाओं को 1001 सिलाई मशीनों का निःशुल्क वितरण किया। इस भव्य समारोह का सफल आयोजन कानपुर के जेके मंदिर परिसर में किया गया।
इस साझेदारी के तहत कंपनी का लक्ष्य प्रदेश की महिलाओं को सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर करना है, ताकि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बन सके। उक्त 1001 सिंगर यूनिट पैक सिलाई मशीनों का वितरण जेके अर्बनस्केप्स (JK Urbanscapes) द्वारा किया गया है। यह पहल इन महिलाओं को आत्मनिर्भरता और रचनात्मक अभिव्यक्ति के उपकरणों से लैस करने, शक्ति प्रदान करने, भविष्य के अवसरों के लिए उन्हें सशक्त बनाने और प्रेरित करने की एक सुदृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए. श्री अभिषेक सिंघानिया, डायरेक्टर, जैके ऑर्गनाइज़ेशन, ने कहा, “महिलाओं का सशक्त होना किसी भी देश की प्रगति के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक है। एक शिक्षित और आत्मनिर्भर महिला समाज की आदर्श शिल्पकार होती है। इसे ध्यान में रखते हुए, जैके अर्बनस्क्रैप्स ने 1001 सिंगर सिलाई मशीनों का निःशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया, ताकि महिलाएँ सिर्फ स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनने के लिए ही प्रेरित न हो, बल्कि देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री में भी अपना अभूतपूर्व योगदान देने में सक्षम हो। सिंगर और जिला प्रशासन की मदद से हम प्रशिक्षण सत्र शुरू करने में भी सक्षम रहे हैं।
राकेश खन्ना, मैनेजिंग डायरेक्टर, सिंगर इंडिया, ने कहा, “इस पहल का हिस्सा बनना और इतना सक्षम होना कि भारत में 1001 महिलाओं के बेहतर भविष्य के लिए योगदान दे सकें, हमारे लिए वास्तव में सम्मान की बात है। हम उन लोगों के जीवन पर वास्तविक और सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। हम इस अथक प्रयास से मिलने वाले आत्मनिर्भरता और अविश्वसनीय परिणामों को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।” सुदृढता
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने समारोह को संबोधित करते हुए जेके ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा दृढ़ता किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने राज्य को व्यापार- अनुकूल बनाने और नीतियों के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर चर्चा की, जिसका उद्देश्य समाज के समावेशी सतत और संतुलित विकास के लक्ष्य को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में महंत योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सतीश महाना, उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, राकेश सचान, उत्तर प्रदेश के एम. एस. एम. ई. खादी ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन और कपड़ा मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री अजीत पाल सिंह, उत्तर प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी में राज्य मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नदी, उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री प्रतिभा शुक्ला, उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पोषण मंत्री अवनीश कुमार अवस्थी, पूर्व आईएएस अधिकारी, वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सलाहकार के रूप में कार्यरत, मनीष मानसिंगका डायरेक्टर, जैके अर्बनस्केक और राकेश खन्ना मैनेजिंग डायरेक्टर, सिंगर इंडिया, उपस्थित थे।