रमजान के दिनों में सपा कार्यकर्ता रोजा इफ्तार में रोजे दारो को आमंत्रित करेंगे

होली पर्व पर 412 मतदान केद्रों के परिवारों को सपा कार्यकर्ता परिवारों से मिलकर बधाई देंगे

नवरात्र के अवसर पर परिवारों में सपा कन्या भोज आयोजित करेगी

बढ़ती हुई बुखार पेट की बीमारी से जनता त्रस्त:हाजी फजल महमूद

कानपुर शनिवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारियों कार्य समिति के सदस्यों पांचो विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों विधायकों 78 वार्ड अध्यक्षों फ्रंटल संगठनों पीडीए मिशन के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में दिन में 2:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुई!मासिक बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया!बैठक को संबोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि एक माह से चल रही पीडीए पंचायत के आकंलन की रिपोर्ट समिति को सौंप पीडीए पंचायत की ऐतिहासिक सफलता पर महानगर के सभी फ्रंटल बूथ सपा समिति तथा पीडीए मिशन टीम ने महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद का भव्य स्वागत कर पीडीए पंचायत की सफलता पर बधाई दी!बैठक को संबोधित करते हुए सपा महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर ने कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में सपा कार्यकर्ता रोजेदारों को आमंत्रित कर सम्मान तथा सहयोग के लिए अग्रणी रहेंगे तथा होली पर्व पर 421 मतदान केद्रों के परिवारों के बीच पहुंचकर सम्मान तथा मिलन करेंगे।सपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्र के अवसर पर सपा कार्यकर्ता पीडीए टीम कन्या भोज का आयोजन करेगी तथा परिवारों के बीच जाकर सहयोग की भागीदार बनेगी।मासिक बैठक में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू नंदलाल जयसवाल बंटी यादव आनंद शुक्ला सत्यनारायण गहरवार महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर फखरे आलम अंसारी रजत मिश्रा अर्पित त्रिवेदी दीपक खोटे शादाब आलम अनूप यादव अरमान खान के के मिश्रा राजेश गोंड मुमताज मंसूरी पार्षद अर्पित यादव पार्षद फखर इकबाल लियाकत अली आकाश यादव आसिफ कादरी सुभाष द्विवेदी शेषनाथ यादव राजेंद्र जयसवाल राजेंद्र प्रसाद कोरी उमर अली अमित चौरसिया सुनील मांझी राजकुमार निषाद सौरभ सिंह तौसीफ सिद्दीकी चंदन बादशाह मोहतशिम हलीम पप्पी उमा देवी महेश यादव हेमंत गुप्ता जफरुल हसन राजेंद्र सोनकर लालू गुप्ता फारूक निज़ामी मुन्नेखा इशरत ईराकी शमी अल्लाह अहमद आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद