मनीष गुप्ता
कानपुर । डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मकरॉबर्टगंज कानपुर ने इनवेस्टीचर एवं कन्वोकेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन सिविल लाइंस कानपुर में आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की निर्देशिका डॉ. गौरी गौर जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया। मौके पर छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम को और मनोरम बनाया। संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को उनके अलग अलग कार्यक्षेत्र के लिए बैजैस से सम्मानित किया गया। संस्थान की निर्देशिका डॉ गौरी सिंह गौर ने बताया कि इस तरह से विद्यार्थी अपनी जिम्मेदारियों को समझने व उनका निर्वाहन करने में सक्षम हो जाते है। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ जिम्मेदारियों की अनुभूति का होना अति आवश्यक है। साथ ही संस्थान ने कन्वोकेशन सेरेमनी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को डिग्री देकर सम्मानित किया। संस्थान द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को इस मौके पर उनकी योग्यता के लिए पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के संयोजन में प्रखर तिवारी, मोहित श्रीवास्तव, शिवम कुमार सिंह, अभय सिंह, आशी पांडेय, श्रुति अग्रवाल, स्वेता सक्सेना, नंदिनी शुक्ला, तनुश्री बनर्जी, प्रिया मिश्रा, प्रिया वोहरा, श्रेया साहू, अलका मिश्रा, विकास भल्ला, रविन्द्र वर्मा, प्रदीप शुक्ला, आशीष शर्मा एवम् संस्थान के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।