कानपुर। सोने से पहले आग और चिराग बुझा दें कहीं जलती हुई आग ना छोड़ें चूल्हे, हीटर आदि बंद कर दें हदीस में है कि रात में जब तुम सोने जाओ तो चिराग बुझा दो और जलती हुई आग ना छोड़ो कभी-कभी चूहा आग की बत्ती को भड़का देता है और घर वाले हादसे का शिकार हो जाते हैं उक्त विचार ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के तत्वाधान में आयोजित कंबल वितरण के अवसर पर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने व्यक्त किए मौलाना अशरफी ने कहा मौसम की सर्दी और शीत लहर से बचने के लिए गली-गली, चौराहों, सड़कों के किनारे जगह जगह अलाव जलाए जाते हैं जब तक अलाव जलता है तो लोग हाथ पांव सेकते हैं और जब आंच कम होती है मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने सरकारे कलां अ.र.की सीरत बयान की जश्न में तिलावत हाफ़िज़ अजीजुल्ला बरकाती ने फरमाई नात व मन्क़बत के नज़राने संचालन आसिफ रज़ा हबीबी व हाफ़िज़ नियाज़ अशरफी ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाफिज मोहम्मद अरशद अशरफी ,हाजी सिराजुद्दीन, हाजी अब्दुल सत्तार, हाजी अब्दुल हमीद, हाफिज साबिर बरकाती, मास्टर इकबाल अहमद नूरी, शाकिर अली, बबलू अशरफी आदि उपस्थित थे उधर बाद नमाज़ इशा ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के तत्वाधान में आयोजित जश्ने ग़रीब नवाज छप्पन पार्क जूही लाल कॉलोनी में हुए जलसे में मौलाना मुफ्ती काज़िम रज़ा उवैसी ने शानदार ख़िताब किया हाफ़िज़ आसिफ रज़ा ने कुराने पाक की तिलावत की मौलाना अंसार रहमानी ,मौलाना मसूद आलम , शमशेर उर्फ़ मुन्ना, फखरुद्दीन बाबू ,मोहम्मद वारिस आदि उपस्थित थे।