पूर्व विधायक श्याम मिश्रा ने दिया था मुलायम सिंह जी को धरतीपुत्र का नाम

कानपुर,श्याम मिश्रा (पूर्व विधायक) स्मारक सेवा संस्थान के द्वारा छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक एवं जन नायक श्याम मिश्रा  की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर धनकुट्टी चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने कहा कि श्याम मिश्रा राजनीति की पाठशाला थे और उनसे राजनीति का पाठ पढ़कर ना जाने कितने लोग इस देश-प्रदेश की राजनीति में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं राजकुमार यादव ने कहा कि राजनीति में बहुत कुछ सीखने को मिला, जो सीख कर आज हम राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं और मजलूमों, गरीबों के लिए संघर्ष कर रहे हैं सपा उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने कहा कि एक महिला जो धनकुट्टी धर्मशाला में रुकी हुई थी उनके ऊपर अत्याचार हो रहा था जिसके लिए श्याम मिश्रा ने संघर्ष किया और उस कांड का नाम संथिया  कांड रखा गया जो कि बीबीसी लंदन तक गूंजा था और जगह-जगह पर पुलिस के खिलाफ आंदोलन कानपुर शहर में चला बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने कहा कि नौजवानों की आवाज थे श्याम मिश्रा आज न जाने कितने नौजवान उनसे राजनीति सीख कर आगे बढ़ रहे हैं बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि आज मुलायम सिंह यादव जी का जो नाम धरतीपुत्र गूंज रहा है वह नाम नेताजी को श्याम मिश्रा जी ने ही दिया था गोष्ठी में प्रमुख रूप से पंकज कुमार गुप्ता एडवोकेट, उमेश पैंथर, प्रदीप निगम, अमित गुप्ता, प्रेम यादव, अनु यादव, बबली शर्मा, पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, बबलू गुप्ता, सुनील ओमर, बडे मुन्ना, पूर्व पार्षद दुर्गेश यादव, पूती चंदेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद