युगांतर सोशल वेलफेयर फाउंडेशन पांडू अकादमी के बच्चों का हुआ सम्मान समारोह
कानपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल में द्वितीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की ओर से अभिज्ञान भूषण क्रेडिट वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया अर्नव भूषण ने जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही सेंट जोसेफ स्कूल से पूमासे मैं देव चौरसिया को गोल्ड मेडल प्राप्त किया अग्रिम त्रिपाठी को सब जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल दिया गया टेक्निकल कोच गौरव तिवारी रेफरी दिव्यांश मिश्रा व कंचन तिवारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ! इस संदर्भ में युगांतर सोशल वेलफेयर संस्था की ओर से विजय बच्चों को माला पहनकर निर्देशिका निरुपमा गुप्ता ने सम्मानित किया गया! निर्देशक मदन लाल मिश्रा राहुल सिंह चौहान (जयपुर) अध्यक्ष संतोष गुप्ता शुभांगी गुप्ता फाउंडेशन की निर्देशिका निरुपमा गुप्ता अपने बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की! इस अवसर पर निरूपमा गुप्ता,शुभांगी गुप्ता ,सी ए स्वर्णिम अग्रवाल,अनूप द्विवेदी,गुलाम रब्बानी,राम गोपालगुप्ता रंजना गोयल,वंशिका तिवारी, आदि लोग रहे!