सपा विधायक रागिनी सोनकर को यूनियन महामंत्री समीर बाजपेई ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

कानपुर। जौनपुर की मछलीशहर विधानसभा से समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय युवा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर का बुधवार को 34 वा जन्म दिन था। रागिनी सोनकर की गिनती एक तेजतर्रार, लोकप्रिय और अच्छे जनप्रतिनिधि के रूप में होती है। उनके जन्म दिन 11 दिसंबर को आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री फूलबाग कानपुर की किला मजदूर यूनियन के महामंत्री समीर बाजपेई ने उन्हें जनता का सच्चा सेवक और ईमानदार विधायक बताते हुए उनकी तारीफ करी। महामंत्री समीर बाजपेई ने डा. रागिनी सोनकर के सदैव स्वस्थ,खुश और लंबी आयु के साथ राजनीति के सफर में उच्चतम शिखर तक पहुंच कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की आदि शक्ति से कामना की। साथ ही उन्होंने इच्छा जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आगामी भविष्य में एक सांसद के रूप में लोकसभा में मछलीशहर का प्रतिनिधित्व डॉ रागिनी सोनकर जरूर करेंगी और विधानसभा की तरह ही लोकसभा में भी आम जनमानस के मुद्दे प्रमुखता से उठाएंगी और उनका निराकरण करवाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद