आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भागीदारी हेतु परिषद ने कई कार्यालयों में चलाया जन जागरण अभियान
कानपुर, आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में पुरानी पेन्शन बहाली ,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में आंदोलन हेतु प्राविधिक शिक्षा निदेशालय,राजकीय पॉलिटेक्निक, वन विभाग,कृषि व आरटीओ में जाकर जन-जागरण अभियान चलाया गया।जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ,शिक्षकों व पेन्शनर्स के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।मन्त्री इं.कोमल सिंह ने कहा कि १३ दिसम्बर को मोतीझील पहुँचकर अपनी माँगों को पूरा करवाए।कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी ने कह कि पुरानी पेन्शन कर्मचारी शिक्षक के बुढ़ापे का सहारा है, जिसे सरकार को तत्काल बहाल कर देनी चाहिये।वाहन चालक महासंघ के अध्यक्ष अब्दुल लईक खाँ ने आठवाँ वेतन आयोग का गठन जो एक वर्ष पूर्व गठन हो जाना चाहिए था,लेकिन अभी तक गठन भी नहीं किया गया है,को तत्काल गठित किया जाए।रोडवेज विभाग व विद्युत विभाग के निजीकरण का भी पुरज़ोर विरोध किया गया।सरकार से यह माँग की गई कि निजीकरण बंद किया जाए।संविदा कर्मियों को राज्य सरकार की भाँति सुविधाएँ दी जाए,पंचायत सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली बना उन्हें पदोन्नति दी जाए। जागरण अभियान में अरुण मिश्रा,अजीत निगम,पारसनाथ,अमित पांडेय,आलोक यादव, श्याम करण यादव, आदि उपस्थित रहे।