शिक्षा मंत्री से आरटीई एडमिशन में वार्ड स्कूल के नियम को समाप्त करने की मांग

कानपुर 04 दिसम्बर मुस्लिम वेलफेयर एण्ड एजूकेशनल संस्था के सचिव इखलाक अहमद डेविड ने आरटीई प्रवेश में वार्ड की प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की।
सैकड़ों गरीब बच्चों के अभिभावक जो अच्छे स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं वो जिस वार्ड में निवास हो और उसी वार्ड के स्कूल में ही प्रवेश की बाध्यता के कारण उन स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पाते ऐसे नियम को बदलना अति आवश्यक है जिससे बच्चे जिले के किसी भी स्कूल में प्रवेश ले सकेंगें देश के शिक्षा मंत्री से मांग करते हैं सत्र 2025-26 में नियम में बदलाव करने पर विचार करें जिससे गरीब बच्चों के अभिभावक जिले के किसी भी स्कूल में आरटीई के तहत प्रवेश ले सकें।इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि पात्र बच्चों की चयनित सूची में धांधली होती है निजी स्कूल संचालन हठधर्मी के चलते बच्चों को प्रवेश नहीं देते हैं रहे है। अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं इसके बाद प्रवेश के लिए स्कूल भी आवंटित होने के बाद भी स्कूल प्रवेश करने में आनाकानी करते हैं गरीब बच्चों का प्रवेश होने के बाद उनके साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जाता है उनको कक्षा में आखिरी सीट पर बैठने को मजबूर किया जाता है सभी स्कूलों की समय-समय पर शिक्षा विभाग द्वारा जांच न करना भी उनके हौसले को बढ़ा रहा है। कानपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी निभाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद