कानपुर, भाजपा से बिठूर विधानसभा के विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बुधवार को
मिराज सिनेमा गुरुदेव पैलेस में 2002 मे गुजरात मैं हुए गोधरा कांड पर आधारित फिल्म साबरमती रिपोर्ट्स फिल्म देखी! विधायक अभिजीत सिंह सांगा अपने समर्थकों के साथ 12:30 का शो देखने पहुंचे! भीड़ इतनी ज्यादा हो गई लोगों को बैठने की जगह भी नहीं मिली कुछ लोगों ने खड़े होकर ही फिल्म देखी! वही प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मानवेंद्र सिंह चौहान,पूर्व विधायक अजय कपूर पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला,अन्नू पंडित (अध्यक्ष)भाैती मौरंग गिट्टी व्यापार मण्डल,पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता साथियों के साथ अजय यादव अज्जू “द साबरमती रिपोर्ट्स” फिल्म देखी, जो गोधरा कांड की दुखद घटना पर आधारित एक साहसिक और सच्चाई को उजागर करने वाली कहानी है। साबरमती रिपोर्ट फिल्म के माध्यम से इस घटना के सत्य को उजागर करने का निडर प्रयास किया गया है।फिल्म निर्माण के साथ जुड़ी टीम और कलाकारों को हृदय से धन्यवाद।