“द साबरमती रिपोर्ट” देख भाजपाइयों ने जाना गोधराकांड का सच

कानपुर।भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्व सांसद कांता कर्दम, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह एवं किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने किदवई नगर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी।
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा नेता और संगठन के पदाधिकारी मंगलवार को दोपहर एक बजे साकेत नगर स्थित दीप पीवीआर सिनेमा में फिल्म देखने पहुंचे थे।
फिल्म देख कर निकले क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से उस वक्त मीडिया के एक धड़े ने पूरे घटनाक्रम की सच्चाई छुपा कर राजनीतिक विचारधारा के प्रभाव में घटना को गलत तरीके से पेश किया था। सच्चाई को अधिक समय तक दबाए नहीं जा सकता है। उन्होंने गोधरा कांड की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए फिल्म निर्माताओ की प्रशंसा की। किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि इस फिल्म में गोधरा कांड की सच्चाई दिखाई गई है। इस फिल्म को सभी लोगों को देखना चाहिए।
दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म देखकर अधिक से अधिक लोग गोधरा कांड की सच्चाई से परिचित हो सकें इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित भाजपा शासित राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।

फिल्म देखने वालों में बाल चंद्र मिश्र, कौशल किशोर दीक्षित, सुनील नारंग, मनीष त्रिपाठी, भूपेश अवस्थी, रीता शास्त्री, प्रकाश वीर आर्य,शिवशंकर सैनी, गौरव तिवारी, अखिलेश अवस्थी,प्रवीण मिश्रा बुल्ली, संजय पासवान,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद