कानपुर,राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ द्वारा संचालित कानपुर अंध विद्यालय जूनियर हाई स्कूल नेहरू नगर कानपुर विद्यालय में दृष्टिदिव्यांग छात्रों द्वारा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर विद्यालय में दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा नाटक (हम दस है, सीख, और ढूंढते रह जाओगे ) का मंचन प्रस्तुत किया। यह नाटक विद्यालय के दृष्टि बाधित अध्यापक संतोष शर्मा जी के निर्देशन में छात्रों ने तैयार किया गया था साथ ही ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीम, मैन ऑफ़ द मैच को धनराशी एवं ट्राफी के साथ पुरूस्कृत किया गया | कार्यक्रम के गणमान्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य इन्द्रजीत सिंह ने किया| कार्यक्रम में कानपुर नगर के मन्ध्यांचल इकाई के संयोजक सुरेश चन्द्र गुप्ता, रोहित त्रिपाठी,भावना श्रीवास्तव, डॉ प्रतिभा गुप्ता,अर्पित ओमर,अखिलेश पाण्डेय, सूरज सिन्हा,संतोष शर्मा एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं समस्त स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे |
दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा नाटक हम दस है,सीख,और ढूंढते रह जाओगे का मंचन प्रस्तुत किया
