विद्यालय मे नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया

कानपुर गणेश नगर स्थित यू. सी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल एंव गोल्डन लायनेस अनमोल क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ जो दोपहर 2 बजे बाद तक चला। इस दौरान करीब 200 से अधिक बच्चों ने शिविर में जांच करवाई। जिनका नेत्र परीक्षण किया गया और मरीजों को संबंधित बीमारियों का परामर्श उपरांत दवाइयां दी गईं।जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में आये दिन बढ़ती नेत्र समस्या एवं उनके अनुचित खान पान पर ध्यान देना और उसे सुधारना है ।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में गोल्डन लायनेस क्लब की मंडल अध्यक्ष श्रीमती अर्पणा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि हेमलता शर्मा उपस्थित रहीं। इस शिविर का आयोजन यू सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गणेश नगर के संस्थापक अनुराग श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्या दीपिका श्रीवास्तव के सहयोग से किया गया। इसमें मुख्य रूप से क्लब की अध्यक्ष ममता श्रीवास्तव, सचिव मोनिका अग्रवाल , साइट फर्स्ट की चेयरपर्सन मीना मल्होत्रा , जी एस वी एम के डॉक्टर्स टीम से डॉक्टर अखिलेश , डॉक्टर प्रिया, असिस्टेंट जसलीन और पलक के द्वारा लगभग 250 अधिक बच्चें एवं शिक्षिकाओं और विद्यालय के कर्मचारियों का परीक्षण किया गया। जिसमें हेल्थ चेकअप चेयरपर्सन डॉ मधु भार्गव , सुषमा वर्मा , फिटनेस एक्सपर्ट डॉ कविता अरोरा , एवं विद्यालय की मैनेजमेंट टीम से खुशबू सिंह, सुचिता विश्वकर्मा, राधा गार्डनर , लक्ष्मी विश्वकर्मा, आशिफ़ा एवं अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद