नन्हे मुन्ने बच्चों ने नात-ए मुशायरा पढ़कर माहौल बना दिया

जश्ने तकमीले कुरान पैगाम में आला हजरत कॉन्फ्रेंस का आयोजन

कानपुर, हर साल की तरह इस साल जश्ने तकमीले कुरान पैगाम में आला हजरत कॉन्फ्रेंस का आयोजन नमाजे ईशा मंधना गौसिया जामा मस्जिद कानपुर में आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन जलसे का ऐलान होते ही दूर से लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए बड़े बुजुर्ग महिलाएं नन्हे मुन्ने बच्चों को जहां जगह मिली वहां पर बैठकर आला हजरत के दिए गए पैगाम को सुना हाफिज कारी मोहम्मद सिराज खान मसऊदी खातिबे इमाम मस्जिद मंधना की जानिब से तकरीर मौलाना मुजफ्फर हुसैन मिस्बाही ने की उन्होंने बताया कि कुरान की तालीम बहुत जरूरी है मुसलमान के लिए मौलाना तारिक फैसल आलीमी ने तकरीर से कहा कि मां बाप का मर्तबा बहुत बड़ा होता है और सब को मां-बाप की इज्जत करना चाहिए जलसे का संचालन शब्बीर अशरफी कानपुरी ने किया और तिलावत कारी हुसामुद्दीन ने की नाथ के शेर युसूफ राजा कानपुरी हाफिज इमरान खान हाफिज दिलशाद राजा ऐश राजा रायबरेली रिजवान कानपुरी मिराज तौफीक रजा ने पेश किया से में खास तौर पर सय्यद अजहर अली सदर नासिर सिद्दीकी इश्तियाक और मंधाना के सारे लोग मौजूद रहे।नन्हे मुन्ने बच्चों ने नात-ए मुशायरा पढ़कर माहौल बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद